The Lallantop

"प्रवेश शुक्ला को छोड़ दो, गांव के पंडित हैं, मेरी बस एक मांग..."- पेशाब कांड पीड़ित ने क्या कहा?

''हमारी सरकार से मांग है कि प्रवेश शुक्ला से जो गलती हो गई, वो हो गई अब उनको छोड़ दिया जाए."

post-main-image
मुख्यमंत्री शिवराज ने दशमत को अपने घर बुलाकर साथ खाना खाया. (Twitter/ChouhanShivraj)

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत का बयान सामने आया है. उन्होंने राज्य सरकार से आरोपी प्रवेश शुक्ला को रिहा करने का आग्रह किया है. आदिवासी समुदाय से आने वाले पीड़ित दशमत रावत ने पत्रकारों से बात करते हुए ये बात कही है. हाल ही में दशमत रावत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी. जहां मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर उनसे माफी मांगी थी. साथ ही दशमत रावत को सहायता राशि भी मुहैया कराई गई.

मुख्यमंत्री से मिलने के बाद घर लौटे दशमत रावत ने कहा कि आरोपी प्रवेश शुक्ला ने अपनी गलती मान ली है, इसलिए उसे छोड़ दिया जाए. रावत ने कहा,

''हमारी सरकार से मांग है कि प्रवेश शुक्ला से जो गलती हो गई, वो हो गई अब उनको छोड़ दिया जाए. उसने अपनी गलती मान ली है. हम इस मामले में आगे कुछ नहीं चाहते हैं.  वो हमारे गांव के पंडित हैं, अब इसलिए हम ज्यादा नहीं कह रहे हैं. हमारी मांग है कि सरकार उसको छोड़ दे और इतना हमारे लिए काफी है. ‘’

साथ ही दशमत रावत ने ये भी कहा कि गांव में एक सड़क के निर्माण के अलावा उनकी सरकार से कोई और मांग नहीं है.

दरअसल, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उसके खिलाफ राज्य सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी कार्रवाई शुरू की. प्रवेश शुक्ला फिलहाल जेल में बंद है. वहीं राज्य सरकार की तरफ से आरोपी व्यक्ति के सीधी स्थित घर पर बुलडोजर चलाया गया है. जिसमें प्रवेश शुक्ला के घर का कुछ हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया.

क्या है मामला?

बताते चलें कि सीधी में नशे में धुत प्रवेश शुक्ला पर सीढ़ियों पर बैठे दशमत रावत पर पेशाब करने का आरोप है. आरोपी सीधी के BJP विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि बताया गया, हालांकि विधायक की तरफ से इस बात से इनकार किया गया. लेकिन घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी कांग्रेस पार्टी सत्तारूढ़ BJP पर हमलावर हो गई. सरकार से मामले में कार्रवाई को लेकर सवाल पूछे जाने लगे. 

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद आरोपी पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया. अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि वायरल वीडियो कुछ समय पुराना है.

वीडियो: इंडिया-पाकिस्तान मेगा क्लैश पर बोले बाबर आजम, ऐसे खेलेंगे फाइनल