The Lallantop

सीधी पेशाब कांड पीड़ित पर कांग्रेस नेता ने गंगाजल छिड़का, लोग बोले- 'वो ज्यादा गलत था या ये'

पहले गंगाजल छिड़का. फिर उनका मुंह गंगाजल से धोया और एक गमछे से मुंह और सिर को पोछा.

post-main-image
गंगाजल छिड़कते कांग्रेस नेता (Twitter)

सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशमत रावत (Dashmat Rawat) को लेकर सियासत लगातार जारी है. पहले राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने आवास पर दशमत का स्वागत किया, पैर धोए, साथ खाना खाया. और फिर उन्हें मुआवजे राशि भी दी. वहां से लौटने के बाद दशमत रावत जब शुक्रवार को अपने घर पहुंचे, तो उनसे मिलने सीधी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ज्ञान सिंह उनसे मिलने पहुंचे.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पहले गंगाजल छिड़का. फिर उनका मुंह गंगाजल से धोया और एक गमछे से मुंह और सिर को पोछा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पीड़ित को टीका भी लगाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसको लेकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,

''काश चुनाव ना होते''

एक और यूजर ने लिखा-

''ऐसा लग रहा है जैसे इस सारे घटनाक्रम/नाट्यक्रम को कोई बड़ा फ़िल्म निर्देशक निर्देशित कर रहा हो. “पीपली लाइव” की तर्ज़ का…''

एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘’वो ज्यादा गलत था या ये...पता लगाना मुश्किल है.''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’अब बस मूर्ति बननी बाकी रह गई है.''

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘’'ये सब कैमरा पर करना बहुत ज़रूरी है.''

क्या है मामला?

बताते चलें कि सीधी में नशे में धुत प्रवेश शुक्ला पर सीढ़ियों पर बैठे एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का आरोप है. आरोपी सीधी के BJP विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि बताया गया, हालांकि विधायक की तरफ से इस बात से इनकार किया गया. लेकिन घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी कांग्रेस पार्टी सत्तारूढ़ BJP पर हमलावर हो गई. वहीं सरकार से मामले में कार्रवाई को लेकर सवाल पूछे जाने लगे. 

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद आरोपी पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया. अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि वायरल वीडियो लगभग एक हफ्ते पुराना है.

वीडियो: शाहरुख खान ने बताया, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने के लिए वो रिश्वत देने को तैयार थे