सिद्धू मूसेवाला को दुनिया से गए तीन दिन बीत चुके हैं. लेकिन उनकी कहानी अभी तक लोगों की जुबान पर है. हमले से ठीक पहले वो कौन सा गाना सुन रहे थे, उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, उनकी संपत्ति, उनकी गाने और उनके हथियार, सबके बारे में लोग जानना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जब सिद्धू मूसेवाला पर हमला किया गया, उस समय उनके पास एक अमेरिकी पिस्टल थी. ये जानकारी सामने आने के बाद कई लोगों ने सवाल किया है कि क्या हमले के वक्त सिद्धू ने पलटवार करने की कोशिश नहीं की थी?
सिद्धू मूसेवाला अमेरिकी पिस्टल के अलावा और कौन से हथियार रखते थे?
सिद्धू मूसेवाला अपने पास हमेशा मेड इन अमेरिका पिस्टल रखते थे. जब हमला हुआ तो सिद्धू ने इसी पिस्टल से हमलावरों पर पलटवार किया था.

सिद्धू मूसेवाला 29 मई को पंजाब के मानसा में अपनी थार गाड़ी से जा रहे थे. साथ में उनके दोस्त थे. गाड़ी में सिद्धू ने अपनी पसंद का गाना बजवाया. तभी अचानक से थार के पीछे वाले शीशे को चीरते हुए एक गोली आई. गोली की आवाज़ सुनकर सिद्धू ने गाड़ी रोकी. तब तक दूसरी गोली थार के पिछले टायर में आकर लगी. आजतक के तनसीम हैदर की खबर के मुताबिक मूसेवाला ने भी पलटवार किया. सिद्धू ने अपनी 45 Bore Ithaca US Made Pistol से निकालते हुए फायर किया था. सिद्धू को लगा था था कि हमला करने वाले भाग जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
सिद्धू मूसावाले के पास कौन-कौन से हथियार थे?सिद्धू मूसावाले के दोस्त और एक गन हाउस के मालिक चेतन मिड्डा बताते हैं कि सिद्धू वर्ल्ड क्लास हथियारों के शौकीन थे. उनके मुताबिक सिद्धू के पास 45 Bore Ithaca Pistol और 12 Bore Pump Gun Single Shot बंदूक़ थी. चेतन की मानें तो सिद्धू अपने पास हमेशा मेड इन अमेरिका पिस्टल रखते थे. चेतन और सिद्धू के पारिवारिक संबंध थे. उन्होंने बताया कि सिद्धू के पिता के पास एक 12 बोर की गन थी.
इस बीच सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ी और कई जानकारियां सामने आ रही हैं. आजतक की खबर के मुताबिक मानसा के SP गौरव तोरा ने इस बात को माना कि सिद्धू मूसेवाला पर पहले से सिक्योरिटी थ्रेट थी. हत्या के बारे में पुलिस अधीक्षक बताते हैं कि सिद्धू की हत्या से पहले शूटरों ने सिद्धू की रेकी की थी. इसमें शूटरों ने कोरोला कार का इस्तेमाल किया था. सीसीटीवी में सिद्धू के घर के पास कोरोला कार रेकी करते हुए कैद हुई है. फुटेज में कार को अलग-अलग समय में देखा गया है. हत्या के बाद शूटर कोरोला कार से भागे थे, लेकिन उसके बाद दूसरी कार छीनकर भाग गए थे.
बता दें कि इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी गौरव तोरा ने बताया कि पूछताछ के लिए 2 लोगों को प्रोडक्शन वॉरंट पर रिमांड पर लिया गया है. इस बीच एक और आरोपी को गिरफ्तार करने की बात सामने आई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक जितने आरोपी पकड़े गए हैं वे सारे बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं.
वीडियो: सिद्धू मूसेवाला की हत्या में 3 अरेस्ट, जानिए मूसेवाला के हत्यारों को क्या मदद पहुंचाई थी?