श्रद्धा वालकर मर्डर केस की जांच के बीच युवती के पिता विकास वालकर का बयान सामने आ रहा है (Shraddha Father Vikas Walker On Murder). उन्होंने मांग की है कि आरोपी आफताब पूनावाला को फांसी की सजा दी जाए. बेटी की निर्मम हत्या से आहत विकास वालकर ने कहा कि उनकी बेटी के आरोपी के भी उसी तरह टुकड़े किए जाने चाहिए. श्रद्धा के पिता ये मानने को तैयार नहीं हैं कि उनकी बेटी की हत्या हो गई है. वो कह रहे हैं कि जब तक डेथ रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक यकीन नहीं होगा.
श्रद्धा मर्डर केस: बेटी की निर्मम हत्या से आहत पिता ने आरोपी आफताब के लिए क्या कहा?
'मैं चाहता हूं कि उसे...'

इंडिया टुडे से बात करते हुए श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने कहा,
"आफताब ने जो भी बातें कबूली हैं, उनकी पुष्टि होना बाकी है. आफताब ने मुंबई पुलिस के सामने बोला कि श्रद्धा उसे छोड़कर चली गई है. फिर अचानक दिल्ली पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल कर ली. वो एक दिन में ही कैसे कबूल कर सकता है?"
विकास वालकर ने बेटी के जिंदा होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि पुलिस ने सिर्फ 8-10 टुकड़े बरामद किए हैं. जब उनसे पूछा गया कि वो आरोपी के लिए क्या सजा चाहते हैं तो उन्होंने कहा-
“आफताब ने जो कुछ भी बताया है अगर वो सच है तो मैं चाहता हूं कि उसे फांसी दी जाए. अगर फांसी से भी बदतर कोई सजा होती है तो वो उसे दी जानी चाहिए. उसके भी टुकड़े कर दिए जाएं.”
विकास वालकर ने बताया कि आफताब से मिलने के बाद उनकी बेटी का व्यवहार पूरी तरह से बदल गया था. उन्होंने कहा,
“उसका बिहेवियर पूरी तरह से बदल गया. आफताब से मिलने से पहले वो कोई फैशन नहीं करती थी. आफताब से दोस्ती करने के बाद उसकी लाइफ स्टाइल बदल गई. ”
पीड़िता पिता ने आगे बताया,
“उसके दोस्तों से मुझे पता चला कि श्रद्धा आफताब के साथ रिश्ता खत्म नहीं करना चाहती थी. मैंने पहले ही श्रद्धा से कहा था कि आफताब के साथ रहना सही नहीं है.”
पिता ने बताया कि उनकी श्रद्धा से आखिरी बार बात पिछले साल हुई थी. उन्हें अब तक यही लगा था कि भले ही उनकी बेटी उनसे दूर है, लेकिन ठीक है. विकास ने बताया कि आफताब के मुंह से हत्या की बात सुनकर वो हैरान हो गए थे और कुछ कह-सुन नहीं पा रहे थे.
देखें वीडियो- श्रद्धा को लिव-इन के लिए मना किया था, आफताब के बारे में पिता ने ये बड़ा खुलासा किया