The Lallantop

श्रद्धा हत्याकांड पर बिश्नोई गैंग से मिली थी धमकी, अब सुनवाई में ऑनलाइन शामिल होगा आफताब!

मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों में से एक शिवकुमार गौतम ने कथित तौर पर मुंबई पुलिस को बताया था कि गैंग आफताब पूनावाला को खत्म करने की योजना बना रहा है.

post-main-image
अब अदालत में ऑनलाइन पेशी होगी (फाइल फोटो-आजतक)

श्रद्धा वालकर मर्डर केस से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है (Shraddha Walker Case Bishnoi Gang). खबर है कि हत्या का आरोपी आफताब पूनावाला अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट सुनवाई में उपस्थित रहेगा. दरअसल, आफताब ने 20 नवंबर को साकेत कोर्ट में याचिका डाली और अनुरोध किया कि उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में रहने की अनुमति दी जाए. आफताब का दावा है कि उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली है. कोर्ट ने ये अनुरोध स्वीकार कर लिया है.

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आफताब पूनावाला ने तिहाड़ जेल प्रशासन के जरिए ये आवेदन दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,

जेल प्रशासन ने आफताब की तरफ से आवेदन दिया है और दिल्ली पुलिस को मेसेज भेज दिया गया है.

बता दें, मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों में से एक शिवकुमार गौतम ने कथित तौर पर मुंबई पुलिस को बताया था कि गैंग आफताब पूनावाला की हत्या करने की योजना बना रहा है. सूत्रों के मुताबिक, गौतम ने पुलिस को बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य शुभम लोनकर ने उससे पूनावाला की हत्या के बारे में चर्चा की थी.

हालांकि, सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ जेल में आफताब पूनावाला के आसपास कड़ी सुरक्षा के चलते ये प्लान सफल नहीं हो सका. इस महीने की शुरुआत में, खतरे की रिपोर्ट सामने आने के बाद तिहाड़ प्रशासन ने कथित तौर पर पूनावाला की सुरक्षा बढ़ा दी थी. उस पर नजर रखने के लिए दो नाइट गार्ड तैनात किए गए थे.

ये भी पढ़ें- महिला की हत्या की, फिर लाश के टुकड़े करके फ्रीज में रखे, श्रद्धा वालकर जैसा एक और केस

आफताब पूनावाला पर दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में अपने घर पर श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव को कई टुकड़ों में काटने का आरोप है. आफताब पूनावाला फिलहाल पुलिस की हिरासत में है और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.

वीडियो: श्रद्धा वालकर हत्याकांड: पिता ने आफताब के परिवार पर लगाए आरोप, कहा- उनकी भी जांच हो