The Lallantop

शिवसेना विधायक का राहुल गांधी पर विवादित बयान, कांग्रेस बोली- 'PM मोदी के इशारे पर...'

शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा है कि राहुल गांधी की जीभ काटने वाले व्यक्ति को वे 11 लाख रुपये देंगे. महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुलढाणा पुलिस स्टेशन में संजय गायकवाड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

post-main-image
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान दिया है. (फाइल फोटो: X और PTI)

शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर एक विवादित बयान दिया है. संजय गायकवाड़ ने कहा है कि राहुल गांधी की जीभ काटने वाले व्यक्ति को वे 11 लाख रुपये देंगे. वहीं कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ दिए जा रहे आपत्तिजनक बयानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. 

कांग्रेस ने कहा है कि अगर नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ हिंसात्मक बयान देने वालों पर एक्शन नहीं लिया जाता है, तो इसका मतलब है कि ऐसे बयान पीएम और गृह मंत्री के इशारे पर दिए जा रहे हैं. आजतक के राहुल गौतम की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुलढाणा पुलिस स्टेशन में संजय गायकवाड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ सत्ता में काबिज BJP ने खुद को संजय गायकवाड़ के बयान से खुद को अलग किया है.

संजय गायकवाड़ का विवादित बयान

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक बुलढाणा विधानसभा सीट से विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा,

"राहुल गांधी ने विदेश में कहा कि वो भारत में आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं. इसने कांग्रेस का असली चेहरा उजागर कर दिया है. अमेरिका की हालिया यात्रा पर राहुल गांधी ने आरक्षण खत्म करने के बारे में बात की. ये उस मानसिकता को दिखाता है जो आरक्षण का विरोध करती है. राहुल गांधी की जीभ काटने वाले व्यक्ति को मैं 11 लाख रुपये का इनाम दूंगा."

शिवसेना विधायक ने आगे कहा,

"राहुल की टिप्पणियां लोगों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात हैं. मराठा, धनगर और ओबीसी जैसे समुदाय आरक्षण के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही राहुल आरक्षण के फायदे खत्म करने के बारे में बात कर रहे हैं. राहुल गांधी संविधान की किताब दिखाते हैं और फर्जी धारणा फैलाते हैं कि भाजपा संविधान बदल देगी. लेकिन कांग्रेस की देश को 400 साल पीछे ले जाने की योजना है."

हाल ही में राहुल गांधी की अमेरिका की यात्रा के दौरान उनसे भारत में आरक्षण पर सवाल किया गया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचा जाएगा, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे और फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने आरक्षण वाले बयान को लेकर दी सफाई, कहा- 'रिजर्वेशन को 50 फीसदी से...'

कांग्रेस बोली- इन लोगों को मोदी-शाह का संरक्षण

कांग्रेस ने संजय गायकवाड़ के टिप्पणियों की निंदा की है. कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने 16 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनसे BJP नेता तरविंदर सिंह मारवाह, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ की टिप्पणियों को लेकर सवाल किया गया. 

सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर जवाब दिया,

"इस देश में...लोकतांत्रिक व्यवस्था में 5 बार के चुने हुए सांसद...इस देश के नेता प्रतिपक्ष के लिए जिन शब्दों का प्रयोग BJP या उनके घटक दल कर रहे हैं. इस हिंसा पर वरदहस्त किसका है? ये सारे नफरती चिंटू इस तरह की बात कैसे कर पा रहे हैं? असल आतंकी ये हैं. इनकी जगह जेल में है. ये जेल कब जाएंगे? और अगर इनको नरेंद्र मोदी और अमित शाह का संरक्षण नहीं है, तो क्या इनकी हैसियत और हिम्मत है कि ये इस तरह की बातें कर लें."

उन्होंने कहा,

“नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ हिंसात्मक बयान देना...हिंसा की बात करना एक लोकतंत्र में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. मैं इस मंच से कहती हूं अगर नरेंद्र मोदी और अमित शाह इन सब लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं लेते हैं, तो ये आपके इशारे पर कहा जा रहा है... आपका संरक्षण प्राप्त है. अगर आप लगातार इन चीजों को होने दे रहे हैं, तो आपके इशारे पर ये चीजें हो रही हैं और कही जा रही हैं. राहुल गांधी को इन चीजों से रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता है. राहुल गांधी अपना काम बेखौफ होकर कर रहे हैं.”

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा,

"संजय गायकवाड़ समाज और राजनीति में रहने लायक नहीं हैं. हम देखना चाहते हैं कि क्या महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस गायकवाड़ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप लगाते हैं."

कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य भाई जगताप ने कहा,

"ये विकृति है उनकी, जिसे वो संस्कृति समझते हैं. मैं उनके वक्तव्य की निंदा करता हूं. राहुल गांधी के बयान का कुछ अंश लेकर BJP उसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है."

शिवसेना विधायक के बयान पर BJP क्या बोली?

वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने संजय गायकवाड़ के इस बयान से खुद को अलग किया है. BJP की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि वो शिवसेना विधायक की टिप्पणियों का समर्थन नहीं करते हैं. 

उन्होंने कहा,

“मैं गायकवाड़ की टिप्पणियों का समर्थन नहीं करूंगा. हालांकि, हम ये नहीं भूल सकते कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ये कहते हुए आरक्षण का विरोध किया था कि इसका प्रगति पर असर पड़ेगा. राजीव गांधी ने कहा था कि आरक्षण देने का मतलब बेवकूफों को समर्थन देना है. अब राहुल गांधी कहते हैं कि वो आरक्षण खत्म कर देंगे. हम SC, ST और OBC समुदाय को जागरूक करेंगे तथा उन्हें नेहरू, राजीव गांधी और राहुल गांधी की टिप्पणियों के बारे में जानकारी देंगे. बल्कि मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे को इसके बारे में सोचना चाहिए.”

ये पहली बार नहीं है जब विदर्भ क्षेत्र की बुलढाणा विधानसभा सीट से विधायक संजय गायकवाड़ विवादों में आए हैं. पिछले महीने एक पुलिसकर्मी का शिवसेना विधायक की कार धोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. गायकवाड़ ने बाद में कहा था कि पुलिसकर्मी ने कार में उल्टी कर दी थी और बाद में अपनी मर्जी से गाड़ी साफ की थी.

गायकवाड़ ने फरवरी में दावा किया था कि उन्होंने 1987 में एक बाघ का शिकार किया था और उसका दांत उन्होंने अपने गले में पहन रखा है. इसके तुरंत बाद राज्य के वन विभाग ने बाघ के कथित दांत को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा था और गायकवाड़ पर वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया था.

वीडियो: राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर क्या नई बात कही?