The Lallantop

शिखर धवन 1 साल से बेटे से नहीं मिले, बर्थडे पर लिखा ऐसा मैसेज, पढ़कर दिल भर आएगा

Shikhar Dhawan ने 26 दिसंबर को अपने बेटे जोरावर के बर्थडे पर बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है. धवन के मुताबिक वो एक साल से अपने बेटे से नहीं मिले हैं.

post-main-image
शिखर धवन ने लिखा इमोशनल पोस्ट (PTI/Shikhardhawan)

शिखर धवन (Shikhar Dhawan). इंडियन टीम के धाकड़ ओपनर. पिछले कुछ समय से धवन अपनी पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किलों से जूझ रहे हैं. इस साल अक्टूबर में ही पटियाला हाउस परिसर की एक फैमिली कोर्ट ने शिखर धवन और आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) के तलाक को मंजूरी दे दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने आदेश दिया था कि धवन भारत और ऑस्ट्रेलिया में अपने बेटे जोरावर (zoravar) से मिल सकते हैं . साथ ही धवन अपने बेटे से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं. लेकिन धवन अपने बेटे से मिलना क्या, उससे वर्चुअली भी बात नहीं कर पा रहे हैं. ये बात किसी और ने नहीं, बल्कि खुद गब्बर ने शेयर की है.

धवन ने 26 दिसंबर को अपने बेटे जोरावर के बर्थडे पर बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है. धवन के मुताबिक वो एक साल से अपने बेटे से नहीं मिले हैं और तीन महीने से वो जोरावर को देख भी नहीं पाए हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे के साथ पुराने वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा,

''तुमसे मिले हुए मुझे एक साल हो गया और अब इस बात को भी करीब तीन महीने हो गए जब मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया. इसलिए आपको विश करने के लिए वही पुरानी फोटो शेयर कर रहा हूं. मेरे बेटे, हैप्पी बर्थडे."

ये भी पढ़ें: 'मेरी पत्नी को गालियां...' सूर्या का विकेट लेने वाले के साथ फ़ैन्स का ऐसा व्यवहार!

धवन ने आगे लिखा,

"भले ही मैं तुमसे डायरेक्ट नहीं मिल सका, लेकिन मैं तुमसे टेलीपैथी के जरिए हमेशा जुड़ा रहता हूं. मुझे तुम पर गर्व है. मुझे पता है कि तुम बड़े हो रहे हो और बहुत अच्छा कर रहे हो. पापा तुम्हें हमेशा मिस और प्यार करते हैं. वो हमेशा पॉजिटिव हैं और उस वक़्त का इंतजार कर रहे हैं, जब भगवान की दया से हम फिर मिलेंगे. शरारती जरूर बनो, पर डिस्ट्रैक्टिव मत रहो. दूसरों की मदद करो, विनम्र रहो, दयालु बनो, धैर्य रखो और मजबूत बनो."

धवन ने साथ ही लिखा,

"भले ही मैं तुम्हे देख नहीं सकता, लेकिन मैं लगभग हर दिन आपको मैसेज लिखता हूं, जिसमें तुम्हारी बातें करता हूं, तुम्हारी डेली लाइफ के बारे में पूछता हूं. मैं भी अपना सब कुछ शेयर करता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं और मेरी जिंदगी में क्या नया है. जोरावर मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.''

बताते चलें कि धवन और ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं आयशा मुखर्जी की शादी साल 2012 में हुई थी. आयशा का जन्म भारत में हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक उनके पिता भारतीय हैं और उनकी मां ब्रिटिश मूल की हैं. पटियाला हाउस परिसर की एक फैमिली कोर्ट ने इसी साल 4 अक्टूबर को धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक की मंजूरी दे दी थी. इस दौरान कोर्ट ने माना कि आयशा ने शिखर के साथ मानसिक क्रूरता की.

वीडियो: IndvsSA मैच में रोहित शर्मा की बैटिंग देख फैन्स ने Selfless कह कर कैप्टन को ट्रोल कर दिया!