The Lallantop

शेख हसीना की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! बांग्लादेश ने की रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग

Bangladesh Police ने 12 लोगों के खिलाफ Red Corner Notice जारी करने का अनुरोध किया है. जिसमें Sheikh Hasina का नाम भी शामिल है. बांग्लादेश पुलिस हेडक्वार्टर ने इसकी पुष्टि की. क्या है पूरा मामला?

post-main-image
शेख हसीना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की गई है (फोटो: इंडिया टुडे)

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश पुलिस ने इंटरपोल (Interpol) से 12 लोगों के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है. जिसमें शेख हसीना का नाम भी शामिल है. बांग्लादेश पुलिस हेडक्वार्टर ने इसकी पुष्टि की.

बांग्लादेश पुलिस ने हाल ही में शेख हसीना और 72 अन्य लोगों के खिलाफ गृह युद्ध भड़काने और अंतरिम सरकार को हटाने की साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया है. वहीं, बांग्लादेश में हसीना पर सामूहिक हत्या और भ्रष्टाचार समेत 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस हेडक्वार्टर में AIG (मीडिया) इनामुल हक सागर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 

"ये आवेदन उन आरोपों के संबंध में दायर किए गए हैं जो जांच के दौरान या चल रही केस कार्यवाही के जरिए सामने आए हैं."

क्या है रेड कॉर्नर नोटिस?

अगर इंटरपोल, रेड नोटिस जारी करता है, तो इससे प्रत्यर्पण या आरोपी का पता लगाने और उसे अस्थायी रूप से गिरफ्तार करने में मदद मिल सकेगी. बता दें कि इंटरपोल (अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन), विदेश में रहे भगोड़ों का पता लगाने में मदद करता है और अगर एक बार पुष्टि हो जाए तो संबंधित अधिकारियों से यह जानकारी साझा भी करता है. यह संगठन 195 देशों के साथ मिलकर काम करता है. इंटरपोल सूचनाओं का आदान-प्रदान करता है और अपराधियों के बारे में जानकारी इकट्ठी करता है. AIG सागर ने कहा, 

"विदेश में रहने वाले भगोड़ों के ठिकानों की पहचान करने में इंटरपोल की अहम भूमिका होती है. एक बार किसी फरार व्यक्ति के ठिकाने की पुष्टि हो जाने पर सूचना इंटरपोल को भेज दी जाती है."

हालांकि, उनका कहना है कि रेड नोटिस के लिए अनुरोध अभी प्रक्रियाधीन (under process) है. 

ये भी पढ़ें: "आग से खेलेंगे तो जलाकर मार देगी..." मुहम्मद यूनुस पर फिर भड़क गईं शेख हसीना, इतिहास मिटाने के लगाए आरोप

बता दें कि पिछले साल 5 अगस्त को छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े पैमाने पर विद्रोह के बाद हसीना बांग्लादेश से भाग गई थीं. जिसके बाद वे भारत चली आई थीं और उनकी 16 साल पुरानी अवामी लीग सरकार गिर गई थी. शेख हसीना ने कुछ दिन पहले बांग्लादेश लौटने की कसम खाई थी और कहा था कि यही कारण है कि अल्लाह ने उन्हें जीवित रखा है.

वीडियो: दुनियादारी: बांग्लादेश, शेख हसीना का प्रत्यर्पण क्यों चाहता है? क्या भारत वापस भेजेगा?