The Lallantop

'कपिल शर्मा शो पर शर्म आती है' बोलकर खुद वहां क्यों गए? शैलेश लोढ़ा ने वजह बताई

शैलेश लोढ़ा ने कहा था, 'मैं कुछ कार्यक्रम देखता हूं, तो मुझे शर्म आती है. एक ऐसी दादी है, जो हर व्यक्ति को चूमना चाहती है. एक ऐसी बुआ है, जो शादी के लिए बेताब है. एक पति जो अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता है"

post-main-image
शैलेश लोढ़ा ने कहा कि एक कलाकार के तौर कपिल शर्मा बेहतरीन हैं. (फाइल फोटो: आजतक)

लेखक, कवि, कॉमेडियन और एक्टर शैलेश लोढ़ा. जिन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सीरियल में तारक मेहता का रोल करने के लिए भी जाना जाता है. हालांकि, वो ये शो छोड़ चुके हैं. शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) पर कपिल शर्मा शो में जाने को लेकर अक्सर सवाल उठाया जाता है. हुआ ये था कि एक बार शैलेश लोढ़ा ने बिना नाम लिए 'कपिल शर्मा शो' की आलोचना की थी. फिर कुछ दिनों बाद वो कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे. जिस पर काफी टीका-टिप्पणी हुई थी. लोगों का कहना था कि आलोचना के बाद वो खुद उस शो में क्यों गए थे. लल्लनटॉप के 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' (GITN) शो में शैलेश लोढ़ा से यही सवाल किया गया. 

कपिल शर्मा और उनके शो पर क्या बोले शैलेश लोढ़ा?

इस सवाल के जवाब में शैलेश लोढ़ा ने कहा कि उन्होंने शो की जिस बात की आलोचना की थी, वो उस पर आज भी कायम हैं. कपिल शर्मा शो में जाने को लेकर शैलेश लोढ़ा ने कहा,

"वो एक तुलना की बात थी कि ये (शो की) चीजें संस्कार नहीं दे रहीं. जो दादी वाली बात थी, उस बात पर मैं आज भी कायम हूं. अब इसका मतलब ये तो नहीं है कि मैं जाकर ये ना बताऊं कि मैं क्या करता हूं. मैंने वहां जाकर हिंदी कविता की ताकत बताई. मैंने वहां जाकर जब 'मेरी मां' कविता पढ़ी. तब हर आदमी वहां खड़ा हुआ. सबकी आंखों में आंसू थे. मैं वहां कविता लेकर गया था और कविता की ताकत जो होती है, वो सारे देश ने देखी."

शैलेश लोढ़ा ने बताया कि कपिल शर्मा उनके दोस्त हैं. उन्होंने बताया कि 2012 में वो कपिल शर्मा के साथ ‘कॉमेडी नाइट्स विद शैलेश एंड कपिल’ शो कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि एक कलाकार के तौर कपिल शर्मा बेहतरीन हैं और इसमें कोई शक नहीं है. 

यहां पढ़ें- कपिल शर्मा शो को 'फूहड़' और अश्लील बताने के बाद शैलेश लोढ़ा ने पलटी मार दी है!

कपिल शर्मा शो की क्या कहकर आलोचना की थी?

शैलेश लोढ़ा ने एक इवेंट के दौरान कपिल शर्मा शो के बारे में कहा था,

''मैं कुछ कार्यक्रम देखता हूं, तो मुझे शर्म आती है. एक ऐसी दादी है, जो हर व्यक्ति को चूमना चाहती है. एक ऐसी बुआ है, जो शादी के लिए बेताब है. एक पति जो अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता है. मैं उस कार्यक्रम में काम करता हूं, जिसमें एक बेटा हर बात पर अपने बाप के पांव छूता है. एक पोता अपने दादा का सम्मान करता है. हम एक ऐसी सोसाइटी में रहते हैं, जहां हिंदू भी हैं. सिख भी हैं और ईसाई भी हैं.''

शैलेश लोढ़ा का बयान सुनने के बाद ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं था कि उन्होंने कपिल शर्मा शो की बात की थी. कपिल शर्मा शो पर ही अली असगर और उपासना सिंह और कपिल शर्मा इस तरह की चीज़ें करते थे. इसके बाद शैलेश साल 2022 की शुरुआत में दूसरे कवियों के साथ कपिल शर्मा के शो पर भी पहुंचे थे. इसकी बड़ी आलोचना हुई. जनता ने कहा था जिस शो की बुराई करते हैं, प्रमोशन के लिए वहीं जाते हैं.

इन सबके बाद शैलेश लोढ़ा ने सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया था. इसमें जब उनसे इस बाबत सवाल किया गया, तब भी उन्होंने कहा था,

''ये कहानी अलग है. मैंने वो बात कभी नहीं कही. मैंने केवल इतना कहा था कि टीवी पर ऐसे शो होते हैं, जो अश्लील होते हैं. जहां एक दादी लोगों को चूमती है. ये उस कॉन्टेंट के बारे में नहीं था. मुझे लगता है कि कॉमेडी करने का एक बेहतर तरीका भी है. ये कभी किसी शो के बारे में नहीं था. लोगों ने इसे किसी और चीज़ से जोड़ दिया था. मैंने और कपिल ने एक साथ मंच पर परफॉर्म किया है. कपिल बहुत अच्छे कलाकार और दोस्त हैं. मैं भी उनके शो पर गया हूं. वहां पर मैंने कविताओं का परचम लहराया है.''  

'अब सतही चीजें ज्यादा पसंद की जा रही हैं'

‘गेस्ट इन द न्यूज रूम’ शो में शैलेश लोढ़ा ने बताया कि वो उस तरह की कॉमेडी में बिल्कुल सहज नहीं हैं, जैसी कॉमेडी कपिल शर्मा शो में होती है. शैलेश लोढ़ा का कहना है कि आज हम सभी औसत दर्जे के होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा,

“आप जितने इंटेलिजेंट बनोगे, आपको सुना नहीं जाएगा या देखा नहीं जाएगा. ये दिक्कत सिर्फ कॉमेडी की नहीं है, ये दिक्कत भाषा की भी है, फिल्मों की भी है, राजनीति की भी है.”

शैलेश लोढ़ा ने कहा कि हम लोग इतने सतही हो गए हैं कि अब सतही चीजें जितनी होंगी, वो पसंद की जाएंगी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से शैलेश लोढ़ा के निकलने पर मेकर्स ने कही ये बात