The Lallantop

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' वाले असित मोदी से झगड़ा क्यों हुआ? शैलेश ने पहली बार पूरी बात बताई

TMKOC में तारक मेहता बनने वाले Shailesh Lodha ने द लल्लनटॉप से इस शो के बारे में खुलकर बात की.

post-main-image
पता चल गया, शैलेश ने क्यों छोड़ा TMKOC (तस्वीर - ट्विटर, इन-हाउज़)

द लल्लनटॉप के स्पेशल शो 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' (GITN) में इस बार एक्टर और कवि शैलेश लोढ़ा आए. उन्होंने हमसे उनके एक्टिंग करियर, कविताएं और Taarak Mehta Ka Oolta Chasma (TMKOC) पर दिल खोलकर बातचीत की. द लल्लनटॉप के एडिडर-इन-चीफ सौरभ द्विवेदी से इस ख़ास बातचीत में शैलेश ने उस घटना का खुलासा किया, जिसके बाद उन्होंने TMKOC छोड़ दिया. शैलेश ने प्रोड्यूसर Asit Modi पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. कहा,

'आजतक मैंने ये कभी बताया नहीं. इशारे ही दिए थे सिर्फ. बात आत्मसम्मान की थी. इसलिए ही छोड़ दिया...'

शैलेश ने बताया कि उन्होंने एक दूसरे पत्रकार से वादा किया था, कि अगर वो उस घटना के बारे में बात करते हैं, तो सबसे पहले उससे करेंगे. हालांकि, द लल्लनटॉप पर उन्होंने उस घटना के बारे में विस्तार से बताया. शैलेश ने बताया,

'सब टीवी पर एक दूसरा शो आया था 'गुडनाइट इंडिया'. ये लगभग एक-डेढ़ साल पहले की बात है. ये लगभग रात के 10:30-11 बजे आता था. इसमें स्टैंडअप कॉमेडियन्स और कलाकार आते थे. उस शो में उन्होंने मुझे बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट बुलाया. कवि शैलेश लोढ़ा के रूप में. मैं गया. कवि शैलेश लोढ़ा 1980 से कविताएं कर रहा है. मैं जो हूं, कविता की वजह से ही हूं. मेरे जाने पर कोई रोकटोक भी नहीं थी. मैं किसी करार से प्रतिबंधित भी नहीं था. मैं शैलेश लोढ़ा बनकर कहीं भी जा सकता हूं. और वो भी उसी प्लेटफॉर्म पर, जहां हमारा शो आता था. मैं शूट करके आ गया.'

शैलेश ने बताया कि उस गुडनाइट इंडिया के प्रोड्यूसर के साथ वो पहले भी काम कर चुके हैं. दोनों ने 'कॉमेडी सर्कस' में साथ काम किया था. शैलेश ने आगे की कहानी बताई.

'मैं वहां गया और जाकर अपनी एक कविता पढ़ी. शो हो गया. जिस दिन वो एपिसोड टेलीकास्ट होने वाला था, उसके एक दिन पहले असित मोदी (तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर) का फोन आया. उन्होंने मुझसे पूछा, मैं वहां कैसे चला गया? मैंने कहा मैं एक कवि की तरह, सेलिब्रिटी गेस्ट की तरह गया हूं. कोई रोल करने तो गया नहीं हूं. उन्होंने मुझसे बड़ी असभ्य भाषा में बात की, जो मुझसे बर्दाश्त नहीं हुई.'

ये भी पढ़ें - GITN: फूड रियलिटी शो में ड्रामा का तड़का क्यों? शेफ रणवीर बरार ने वजह बता दी

सौरभ ने पूछा,

'ऐसा पहली बार हुआ जब असित मोदी ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया?'

हमारे गेस्ट ने बताया कि ऐसा पहले भी हो चुका था. असित ने एक बार सेट पर कह दिया था कि वहां काम करने वाले सभी लोग उनके नौकर हैं. तब भी उनकी और शैलेश की बहस हुई थी. शैलेश ने ऐतराज़ जताया था. उन्होंने आगे का क़िस्सा बताया,

'आप इस तरह के प्रतिबंध नहीं लगा सकते. मैं ये चीज़ बर्दाश्त ही नहीं कर पाऊंगा. फिर मैंने मेल किया कि मैं अब काम नहीं करूंगा. 17 फरवरी 2022 की बात है. हालांकि, इसके बाद भी वो मुझे बुलाते रहे, और मैं जाता रहा. क्योंकि जब लंबा शो चल रहा होता है, तब आपकी स्टोरी या रोल ख़त्म होने तक जाना चाहिए.'

कहानी यहीं नहीं ख़त्म हुई. पैसों की भी बात आई. शैलेश ने बताया,

'हमारी इंडस्ट्री में 90 दिन के बाद पैसे मिलते हैं. फरवरी में उन्होंने (असित मोदी) ने आर्म-ट्विस्टिंग (मतलब सबक सिखाने के लिए) के लिए नवंबर महीने के पैसे जो मुझे फरवरी में मिलने थे, वो रोक लिए. उन्होंने कहा ऑफिस आओ, पेपर पर साइन करो, तब पैसे ले लो. मैंने कहा आप पेपर्स भेज दो. पर उन्होंने भेजा नहीं. फिर मार्च में भी उन्होंने पैसे रोक लिए. यानी मैं लगातार काम कर रहा हूं और आप जानबूझकर पैसे नहीं दे रहे हो, सिर्फ आर्म-ट्विस्ट के लिए... फिर मैंने 5 अप्रैल को मेल किया कि अगर आप पेमेंट रिलीज़ नहीं करते हो, तो मैं कल से नहीं आऊंगा. 6 अप्रैल से मैंने जाना बंद कर दिया.'

ये भी पढ़ें - GITN: KBC में 'कंप्यूटर जी' के पीछे अमिताभ बच्चन या कोई और? सिद्धार्थ बसु ने बताया सच

बीचबचाव की कोशिश?

TMKOC बहुत पुराना शो है. शैलेश ने इस शो पर लंबे समय तक काम किया है. तो क्या इस सिचुएशन में किसी ने बीचबचाव करने की कोशिश नहीं की. इस सवाल पर चर्चित कवि ने बताया,

'बीचबचाव क्या ही होता? वो मेरी आर्म-ट्विस्टिंग कर रहे थे, और क्यों? या तो आप पेपर पर साइन किए बिना काम ही नहीं करने देते. पैसे की बात ही नहीं थी. वो तो उन्होंने सिर्फ आर्म-ट्विस्ट करने के लिए रोका था. मेरा मुद्दा उनकी भाषा, उनके व्यवहार और सामंतवादी अप्रोच था.'

शैलेश ने आगे बताया कि शो छोड़ने के बाद प्रोड्यूसर ने उनसे एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को कहा, जो उनकी संवैधानिक आज़ादी को छीनने वाला था. उन्होंने उस पर साइन नहीं किया और कोर्ट पहुंच गए. कोर्ट में सेटलमेंट हो गया. उन्होंने मुझे पैसे दे दिए और मैंने उनके किसी भी दस्तावेज़ पर साइन नहीं किया.

द लल्लनटॉप के GITN का ये एपिसोड आप जल्दी ही हमारे ऐप और यूट्यूब चैनल पर देख पाएंगे.

वीडियो: GITN में सलमान खान, कार्तिक आर्यन समेत किसको बुलाने की मांग, सौरभ द्विवेदी ये बोले