उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक महिला ने अपने पति और देवर के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने पहले तीन तलाक दिया. फिर दोबारा शादी करने के लिए हलाला कराया. इसके जरिये पति ने अपने भाई के साथ महिला की शादी करा दी. महिला ने शिकायत में कहा है कि पति और उसके भाई लगातार महीनों तक उसके साथ जबरदस्ती करते रहे.
तीन तलाक दिया, हलाला के लिए भाई से शादी कराई, फिर पत्नी के साथ बहुत गलत किया
महिला ने शिकायत में कहा कि पति ने मारपीट के बाद तीन तलाक दे दिया.
आजतक से जुड़े विनय पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला शाहजहांपुर के कोतवाली इलाके की रहने वाली है. साल 2017 में उनकी शादी हुई थी. महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी पति उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था. विरोध करने पर पीटता था. इतना ही नहीं, गर्म पानी डालकर उसे जलाया भी गया था. महिला के मुताबिक, एक साल पहले आरोपी ने उसे 'तीन तलाक' बोलकर उसे तलाक दे दिया. कानून के हिसाब से तीन तलाक प्रथा पर रोक है.
महिला ने बताया कि इसकी जानकारी जब मौलवी को दी गई तो उन्होंने तीन तलाक को सही ठहराया. महिला ने शिकायत में कहा है,
"शादी के बाद से ही सलमान दहेज की मांग कर रहा था. मारपीट करता था. 12 मई 2021 को मारपीट के बाद उसने तीन तलाक दे दिया. तलाक के बाद उसने वो दोबारा शादी करना चाहता था. लेकिन मौलवी ने शरीयत के हिसाब से हलाला अपनाने को कहा. इसके बाद उसने अपने छोटे भाई के साथ मेरी शादी करा दी."
तलाक के बाद अपनी पत्नी से दोबारा शादी के लिए मुसलमान हलाला प्रक्रिया अपनाते हैं. इसके तहत पत्नी को किसी दूसरे पुरुष के साथ शादी करनी होती है और संबंध बनाने पड़ते हैं. अगर उस दूसरे पुरुष से पत्नी तलाक के जरिये अलग होती है तो फिर वह पहले पति से दोबारा शादी कर सकती है.
'दोनों भाई रेप करते रहे'महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी पति और उसका भाई लगातार उसका रेप करते रहे. विरोध करने पर मारपीट की गई. महिला ने कहा है कि यौन शोषण से परेशान होने के बाद वह भागकर शाहजहांपुर आ गई. उसने इस बारे में पुलिस की मदद लेने की कोशिश की लेकिन कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई. अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी और उसके भाई के खिलाफ गैंगरेप मामले में FIR दर्ज की गई है. महिला ने मांग की है कि पति और देवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
शाहजहांपुर सिटी एसपी संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच शुरू हो गई है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: टिक-टॉक पर पत्नी तलाक की बात करती थी, पति ने जान ले ली