The Lallantop

राम मंदिर का दर्शन करने निकली मुस्लिम लड़की, मुंबई से 1400 किमी की पैदल यात्रा

शबनम मानती हैं कि भगवान राम की भक्ति किसी विशेष धर्म तक सीमित नहीं है. तीर्थयात्रा में पुलिस ने शबनम की सुरक्षा सुनिश्चित की है.

post-main-image
शबनम शेख भगवान राम को अपना आदर्श मानती हैं (फोटो- इंडिया टुडे)

मुंबई की एक मुस्लिम लड़की की कहानी इन दिनों खूब चर्चा में है. नाम है शबनम (Shabnam). वो मुंबई से अयोध्या (Ayodhya) तक की यात्रा के लिए निकली हुई है. वो भी पैदल. रामलला के दर्शन करने के लिए. 1425 किलोमीटर की दूरी कर रही शबनम का मानना है कि राम जी की पूजा और भक्ति करने के लिए हिंदू होना जरूरी नहीं है. इस सफ़र में शबनम के साथ रमन राज शर्मा और विनीत पांडे भी शामिल हैं.

शबनम ने 21 दिसंबर को अपने साथियों के साथ ये यात्रा शुरू की थी. तीनों रोजाना 25-30 किलोमीटर का सफर करते हैं. आधी से ज्यादा यात्रा पूरी भी हो चुकी है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, शबनम मानती हैं कि भगवान राम की पूजा किसी विशेष धर्म या क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है. वो कहती है कि राम की भक्ति के लिए एक अच्छा इंसान होना जरूरी है. मीडिया से बात करते हुए शबनम ने कहा- ‘भगवान राम सभी के हैं. चाहे उनकी जाति या धर्म कुछ भी हो.’

सोशल मीडिया पर शबनम की कहानी खूब शेयर की जा रही है. उन्हें दोनों समुदाय के लोगों से भरपूर प्यार मिल रहा है. कुछ निगेटिव कमेंट्स भी आ रहे हैं लेकिन शबनम को उससे फर्क नहीं पड़ता. वो राम मंदिर जाने के लिए उत्साहित हैं. इस तीर्थयात्रा में पुलिस ने शबनम की सुरक्षा सुनिश्चित की है. खाने-पीने की व्यवस्था करने में भी पुलिस ने मदद की.

ये भी पढ़ें- धर्म को किनारे रखकर मुस्लिम परिवार ने किया दाह संस्कार, 39 साल पहले मिला था अनाथ युवक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शबनम भगवान राम के साथ ही कृष्ण जी को भी मानती हैं. वो बचपन में रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक सीरियल्स देखते हुए बड़ी हुई हैं. बता दें कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में नवनिर्मित राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. जो PM मोदी के हाथों होना है. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर पर हैं. 

वीडियो: ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष की याचिकाएं खारिज, इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले से क्या बदलेगा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स