The Lallantop

Shaadi.com की पोस्ट पर बंदा खुद से बातें करने लगा, लोग बोले- इसकी तन्हाई दूर करो

बातें इतनी मज़ेदार है कि Shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल ने 'एक्स' पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

post-main-image
Shaadi.com के फाउंडर और शार्क टैंक जज Anupam Mittal ने ट्विटर पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

Shaadi.com एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म, जहां शादी के लिए रिश्ते ढूंढे जाते हैं. लोग यहां अपना बायोडाटा अपलोड करते हैं. इसके साथ ही वे बताते हैं कि उन्हें कैसा जीवनसाथी चाहिए. लेकिन सोशल मीडिया पर फिलहाल ‘Shaadi.com’ की चर्चा एक अलग वजह से है. इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने ‘Shaadi.com’ के कॉमेंट सेक्शन में खुद से बातें की हैं. और वे बातें इतनी मज़ेदार है कि ‘Shaadi.com’ के फाउंडर और 'शार्क टैंक' के जज अनुपम मित्तल ने 'एक्स' पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

कॉमेंट करने वाले यूजर का नाम विवेक है, जिसके इंस्टाग्राम का हैंडल ‘@greenflagvivek’ है. तो हुआ यूं कि 5 फरवरी को ‘Shaadi.com’ ने एक रील शेयर की. इसमें एक लड़का अपनी पहली डेट पर जा रहा था. उसकी साथी उसका इंतजार कर रही थी. लेकिन अचानक से लड़के के दिमाग में आता है कि वो पहली डेट पर बारात लेकर जाए. इसी रील पर विवेक ने कॉमेंट्स किए. विवेक का पहला कॉमेंट था- 

"ये सारे कपल की रीलें मेरे ही फ़ीड में क्यों आते हैं."

किसी और के आने का इंतजार न करते हुए, विवेक ने बातचीत जारी रखने की जिम्मेदारी खुद ली और कहा,

“अबे तू क्यों जल रहा है.”

“हां भाई जल रहा हूं. क्योंकि इतना बड़ा ग्रीन फ्लैग होने के बाद भी वाइफ़ नहीं है.”

बातचीत को आगे रखते हुए विवेक लिखते हैं,

"भाई अब मुझसे टॉकिंग स्टेज पर नहीं, शादी के स्टेज पर जाना है."

इस हल्के-फुल्के मज़ाक का किसी ने स्क्रीनशॉट लेकर शेयर कर दिया. इसे अनुपम मित्तल ने भी शेयर करते हुए लिखा,

“Shaadi.com का कॉमेंट सेक्शन कुछ और ही है.”

ये भी पढ़ें: Shark Tank Season 3: लोकसभा की लाइब्रेरी में लगा डिवाइस जजों को प्रभावित कर पाया या नहीं 

इस पोस्ट पर एक यूजर ने  लिखा,

“भाई कुछ ज़्यादा ही अकेला है.”

हर्ष नाम के यूजर ने 'Karthik calling Karthik’ फिल्म का उदाहरण देते हुए लिखा,

“Karthik calling Karthik फ़िल्म से ये वही है.”

एक अन्य ‘X’ यूजर ने लिखा,

'प्लीज़ इस लड़के को जल्द ही एक लाइफ़ पार्टनर ढूंढने में मदद करें, इसकी तन्हाई मुझसे नहीं देखी जा रही.'

इस ख़बर के बारे में आपकी क्या राय है, हमे कॉमेंट बॉक्स में बताइए.

वीडियो: Shark Tank: यूट्यूब से सीखी कोडिंग, बिहार के गांव में कंपनी खोल गर्दा उड़ा दिया!