The Lallantop

G20 समिट से पहले दिल्ली में कई जगहों पर खालिस्तानी नारे लिखे गए, पुलिस ने क्या बताया?

मेट्रो स्टेशन के बाहर लिखा गया- 'दिल्ली बनेगा खालिस्तान'.

post-main-image
दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन पर लिखे गए खालिस्तानी नारे (साभार - ANI)

भारत में 8-10 सितंबर के बीच G20 शिखर सम्मेलन होना है. इससे ठीक पहले राजधानी दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन्स और कई स्कूलों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे देखे गए. तस्वीरें सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सारे नारों को मिटा दिया है. ज्यादातर नारे पश्चिमी दिल्ली के मेट्रो स्टेशन्स के बाहर लिखे गए थे. मामले में पुलिस ने FIR भी दर्ज की है.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशन पर किसी ने लिख दिया कि 'खालिस्तान भारत का हिस्सा है और पीएम मोदी के खिलाफ है.' ये पांच स्टेशन हैं- पंजाबी बाग, शिवाजी पार्क, पश्चिम विहार, उद्योग नगर और महाराज सूरजमल स्टेडियम. दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, खालिस्तान समर्थक संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) के लोग इन मेट्रो स्टेशन्स पर आए थे और उन्होंने ये नारा लिखा था. कुछ और जगहों पर लिखा गया, 'दिल्ली बनेगा खालिस्तान' और 'खालिस्तान रेफ़रेंडम ज़िंदाबाद'.

मेट्रो स्टेशन के साथ-साथ SFJ ने स्कूलों पर भी निशाना बनाया. नांगलोई के सरकारी स्कूल सर्वोदय बाल विद्यालय की एक दीवार पर भी भारत-विरोधी नारे लिखे गए थे.

दिल्ली मेट्रो के डीसीपी के मुताबिक, सारे नारों को मिटा दिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इस मामले में छानबीन का ज़िम्मा सौंप दिया गया है. मेट्रो स्टेशन के बाहर लगे CCTV कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. इससे आरोपियों की पहचान की जाएगी.

दिल्ली पुलिस ने ये भी बताया कि प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस ने इन नारों के लिखे जाने का फुटेज भी जारी किया है. सिख फॉर जस्टिस के चीफ़ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ये फुटेज जारी किया था. दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 153 और 505 के तहत FIR दर्ज की है. पब्लिक प्रॉपर्टी डिफेसमेंट एक्ट की धारा-3 को जोड़ा गया है. FIR अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुई है.

वहीं दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने एक बयान जारी कर बताया,

“ग्रीन लाइन पर हमारे कुछ मेट्रो स्टेशन्स की बाहरी दीवारों पर कुछ आपत्तिजनक ग्रैफिटी देखी गई हैं. मामले की सूचना संबंधित कानून एवं व्यवस्था एजेंसियों को दे दी गई है. DMRC की ओर से उन्हें सभी जरूरी सहयोग दिया जा रहा है."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियां जैसे आईबी, RAW और CBI भी अब हरकत में आ गई हैं. दिल्ली पुलिस ने जिला स्तर की पुलिस को अलर्ट मोड में रहने को कहा है. ताकि इस तरह की हरकत दोबारा न हो. बता दें, SFJ के चीफ़ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो में कहा था कि 'खालिस्तान जनमत संग्रह' 10 सितंबर को कनाडा के सरे में होगा. इसी दिन दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का समापन होना है.

वीडियो: PM मोदी दिल्ली मेट्रो में स्टूडेंट्स से गपशप पर क्या बोले?