The Lallantop

स्वास्थ्य की बात करते-करते स्टेज पर गिर पड़े IIT कानपुर के प्रोफेसर, हार्ट अटैक से मौत

लोगों को लगा कि वो इमोशनल होकर बैठे हैं. उन्हें कुछ समझ नहीं आया. लेकिन कुछ समय बाद प्रोफेसर वहीं बेहोश होकर गिर गए.

post-main-image
22 दिसंबर को IIT ऑडिटोरियम में संबोधित कर रहे थे प्रोफेसर (फ़ोटो- आजतक)

IIT कानपुर के एक सीनियर प्रोफेसर का लेक्चर देने के दौरान निधन हो गया. 22 दिसंबर को प्रोफेसर समीर खांडेकर स्टूडेंट वेलफेयर प्रोग्राम में लेक्चर दे रहे थे. लोगों को बता रहे थे कि अपनी सेहत का ध्यान कैसे रखना है. इसी दौरान उन्हें मंच पर कथित रूप से हार्ट अटैक आया. और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई. डॉक्टर कार्डियक अरेस्ट की आशंका जता रहे हैं, हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है.

आजतक से जुड़े सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रोफेसर खांडेकर 22 दिसंबर को IIT के ऑडिटोरियम में एलुमनाई मीट के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. अच्छी सेहत के बारे में बात कर रहे थे. उसी वक्त अचानक से उनके सीने में दर्द हुआ और वो कुछ देर बैठ गए. लोगों को लगा कि वो इमोशनल होकर बैठे हैं. उन्हें कुछ समझ नहीं आया. लेकिन कुछ समय बाद प्रोफेसर वहीं बेहोश होकर गिर गए. बाद में उन्हें कार्डियोलॉजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: VC को आया 'हार्ट अटैक', जज की कार छीन ले गए अस्पताल, स्टूडेंट्स के साथ इतना बुरा हो गया!

रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रोफेसर के शव को IIT के हेल्थ सेंटर में रखा गया है. उनके बेटे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं. इसलिए प्रोफेसर के जानने वाले लोगों का कहना है कि उनके बेटे के आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. यहां प्रोफेसर के परिवार में उनके माता-पिता और उनकी पत्नी हैं.

प्रोफेसर खांडेकर का जन्म जबलपुर में हुआ था. उन्होंने IIT कानपुर से ही B.tech किया था. बाद में जर्मनी से PhD की. वहां से आने के बाद 2004 में उन्होंने IIT कानपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में ज्वाइन किया. प्रोमोशन के बाद वो एसोसिएट प्रोफेसर, फिर मैकेनिकल डिपार्टमेंट के विभाग अध्यक्ष और स्टूडेंट वेलफेयर के डीन बने.

जानकारी के मुताबिक़ 2019 से प्रोफेसर को कोलेस्टेरॉल की प्रॉब्लम थी. इसके चलते उनकी लगातार दवाइयां चल रही थी. आजतक से बातचीच करते हुए कार्डियोलॉजी अस्पताल के डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि जब प्रोफेसर को लाया गया तो उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. उनकी बॉडी की जांच की गई. जिससे पता चला कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई चीज़ें सामने आएंगी.

ये भी पढ़ें: तलाक के सालों बाद पति को हार्ट अटैक आया तो लौट आई पत्नी, फिर कर ली शादी