अब SDM ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya) की जेठानी ने भी आलोक (Alok Maurya) और उसके परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. धोखेबाजी, दहेज मांगने, प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. ज्योति की तरह उनकी जेठानी शुभ्रा मौर्या का भी आरोप है कि उनकी शादी झूठ बोलकर कराई गई. मामला प्रयागराज के धूमनगंज पुलिस थाने में दर्ज हुआ है.
SDM ज्योति मौर्या के सपोर्ट में उतरीं जेठानी, आलोक और ससुरालवालों पर क्या आरोप लगाए?
बताया कि पति ने शादी के समय बताया कि वो इंटेलिजेंस ब्यूरो में अधिकारी हैं जबकि वो GST विभाग में स्टेनोग्राफर हैं.

आजतक से जुड़े पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभ्रा मौर्या ने ससुराल के सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इनमें शुभ्रा मौर्या ने पति विनोद मौर्या, ससुर राम मुरारी, सास लीलावती, जेठ अशोक मौर्य, जेठानी प्रियंका मौर्या और देवर आलोक मौर्य समेत एक अज्ञात शख्स का नाम शामिल है. शुभ्रा मौर्या आलोक के बड़े भाई विनोद कुमार मौर्या की पत्नी हैं. वो देवी नगर मीरा पट्टी प्रयागराज में रहती हैं.
शुभ्रा ने शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पति ने शादी के समय बताया था कि वो इंटेलिजेंस ब्यूरो में अधिकारी हैं जबकि वो प्रयागराज में GST विभाग में स्टेनोग्राफर के पद पर काम करते हैं. शुभ्रा ने आरोप लगाया कि उनसे झूठ बोलकर शादी की गई.
शुभ्रा ने शिकायत में कहा कि शादी के समय उनके घरवालों ने पांच लाख रुपये नकद, पांच लाख रुपये के जेवर, एक कार और दहेज का बाकी सामान दिया था. इसके बाद भी ससुराल वालों ने कथित तौर पर उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया और मारपीट की. शुभ्रा मौर्य का आरोप है कि उनके पति बड़ी गाड़ी स्कॉर्पियो और हीरे की अंगूठी के लिए दबाव बनाते थे.
शुभ्रा ने शिकायत में बताया कि उन्होंने साल 2015 में सहायक अध्यापक की परीक्षा पास की जिसके बाद ससुराल में कुछ समय तक माहौल ठीक हो गया. इसके बाद फिर से ससुराल वालों ने मारना-पीटना और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. बताया कि पति उनका ATM रख लेते थे.
शुभ्रा को प्रताड़ित करने में परिवार के बाकी लोग भी कथित तौर पर विनोद मौर्या का साथ देते थे.
शुभ्रा का आरोप है कि जब उनकी बेटी हुई तो ससुराल वाले उन्हें ताना मारते थे. उनकी बेटी को कथित तौर पर मारने की कोशिश भी की गई. आरोप है कि बेटी होने के चलते भी शुभ्रा के साथ आए दिन मारपीट और झगड़ा होने लगा.
शुभ्रा मौर्य ने आजतक के साथ बातचीत में बताया,
जब शादी हुई थी तभी से मुझे प्रताड़ित किया गया. मुझसे अपने घर से सामान लाने को कहा गया. धीरे धीरे डोमेस्टिक वायलेंस भी शुरू हो गया. चीजें ऐसे ही खराब होती चली गईं. मेरी बच्ची 11 महीने की थी. उसको जमीन पर पटककर मारने की कोशिश की गई थी. आज भी उसके निशान हैं. मेरे साथ ये सब इतने सालों से हो रहा है. मैं चाहती हूं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.
ज्योति मौर्या के आरोपों को लेकर शुभ्रा ने कहा कि ज्योति के साथ भी यही हुआ. बस तरीके अलग हो जाते हैं.
वीडियो: SDM ज्योति मौर्या के मोबाइल में ये मैसेज देख भड़के थे आलोक मौर्या