The Lallantop

SDM ज्योति की जिस मनीष दुबे के साथ कथित चैट वायरल थी, अब वो कहां फंस गए हैं?

होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर लगे आरोपों की जांच में क्या निकला?

post-main-image
मनीष दूबे के खिलाफ जांच पूरी (Twitter)

SDM ज्योति मौर्या (Jyoti maurya) का केस आप जानते ही होंगे. इसी केस में एक नाम आया था महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे का. ज्योति मौर्य से मनीष के रिश्तों को लेकर जांच की जा रही थी. जांच की रिपोर्ट अब आ गई है, जिसमें मनीष दोषी पाए गए हैं. ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या की शिकायत पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने इस जांच के आदेश दिए थे.

आजतक से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक DIG होमगार्ड संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट DG होमगार्ड बीके मौर्य को सौंप दी है. जांच में मनीष दुबे को विभाग की छवि को धूमिल करने का दोषी पाया गया है. इस जांच रिपोर्ट में तीन मामलों का जिक्र किया गया है. पहला एसडीएम ज्योति मौर्य के साथ उनके संबंध और उससे विभाग की छवि धूमिल होने का मामला है. दूसरा मामला अमरोहा जिले का है. जहां एक महिला होमगार्ड ने आरोप लगाया कि मनीष दुबे अकेले में उसे मिलने के लिए बुलाते थे और जब महिला होमगार्ड मिलने नहीं गई तो उसकी ड्यूटी पर रोक लगा दी गई. जबकि तीसरी शिकायत में मनीष दुबे की पत्नी का जिक्र किया गया है, जिसमें मनीष दुबे की पत्नी ने जांच के दौरान लिखित बयान देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद मनीष दुबे अब उससे 80 लाख रुपए दहेज मांग रहे हैं. बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट सौंप कर मनीष के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है. 

मनीष दुबे की पत्नी ने नहीं दिया था बयान

रिपोर्ट के मुताबिक आलोक मौर्या की शिकायत के बाद प्रयागराज के डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने ज्योति मौर्या के साथ-साथ मनीष दुबे की पत्नी को भी नोटिस देकर जवाब देने के लिए बुलाया था. हालांकि, ज्योति मौर्या ने होमगार्ड विभाग द्वारा शुरू की गई जांच में कोई बयान देने से मना कर दिया. उन्होंने लिखित जवाब देते हुए कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है. उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट में ही अपना पक्ष रखेंगी. 

दूसरी तरफ मनीष दुबे की पत्नी ने भी मामले से खुद को अलग कर लिया था. उन्होंने कोई भी बयान देने से मना कर दिया था. मगर जांच के दौरान उन्होंने लिखित बयान जरूर दिया.

ज्योति मौर्या ने क्या कहा?

हाल ही में ज्योति मौर्या ने इस मुद्दे पर आजतक से जुड़े समर्थ श्रीवास्तव से बातचीत की थी. ज्योति मौर्या ने कहा था- 

“मेरे पति के साथ चीजें सही नहीं चल रहीं, बहुत सारी दिक्कतें हैं. मैंने पहले से ही तलाक का केस आगे बढ़ा रखा है. मैं लीगल तरीके से तलाक केस में जा रही हूं. इससे इतर मेरा और कोई इरादा नहीं है.”

वहीं PCS अधिकारी बनने के बाद एक होमगार्ड कमांडेंट से संबंध रखने और पति की हत्या की साजिश करने के आरोप पर ज्योति ने कहा, 

“ये (संबंध) उनका (पति आलोक का) अपना नज़रिया है… ये (हत्या की साजिश) जांच का विषय है. हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. जहां जरूरी है वहां हमने अपनी बातें रखी हैं.”

आलोक मौर्या ने अपने आरोपों के सबूत के तौर पर कुछ वॉट्सऐप चैट्स भी सार्वजनिक किए हैं. उन्होंने पुलिस को भी ये चैट्स भेजे हैं. इस पर ज्योति ने बताया,

“उस चैट को लेकर मैं पहले से ही अपने पति के खिलाफ IT एक्ट में FIR दर्ज करा चुकी हूं. ये चैट मई महीने का ही है. उसमें पुलिस जो भी तथ्य इकट्ठा करना चाहेगी करेगी.”

आगे ज्योति मौर्या ने कहा,

“ये केस पूरी तरह एकतरफा हो चुका है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने पुलिस और न्यायपालिका को अपनी चीजें दे रखी हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे साथ न्याय होगा.”

इसके साथ ही ज्योति मौर्या ने पति आलोक पर प्रयागराज में केस दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आलोक और उनके ससुराल वाले उनसे दहेज मांगते थे और प्रताड़ित करते थे. ज्योति का दावा है कि आलोक ने उनसे 50 लाख रुपये और घर की मांग भी की थी. अब वो आलोक से तलाक चाहती हैं. 

वीडियो: SDM ज्योति मौर्या के बाद कमरु की कहानी वायरल, अफसर बनने के बाद बर्तन मांजकर पढ़ाने वाली पत्नी को छोड़ा