जिन लोगों ने बचपन में 26 जनवरी की परेड देखी है, उन्होंने हाथी पर सवार बहादुर बच्चों को देखकर गुदगुदी भी महसूस की है. हम सोचते रहे कि बहादुर बच्चे कैसे होते होंगे, कैसे ये सब कर जाते होंगे, कि आज 26 जनवरी की परेड में लोगों की सलामी ले रहे हैं. अब हमारे पास ये दिखाने के लिए एक वीडियो है. एक बच्ची ने बहादुरी और त्वरित सोच से अपनी मां को बचाने के लिए पलटे हुए ऑटो-रिक्शा को उठाने में मदद की.
बेटी को ट्यूशन से लेने आई मां ऑटो के नीचे दबी, बेटी ने ऑटो उठा दिया
दहला देने वाले इस वीडियो में एक नाबालिग स्कूली छात्रा ने अपनी मां को बचाया. उसकी मां रोड क्रॉस कर रही थी. अपनी बेटी को ट्यूशन से लेने के लिए आई थी. इतने में ही 35 साल की चेतना को एक ऑटो रिक्शा वाले ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ऑटो-रिक्शा पलट गया. महिला उसके नीचे दब गई.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो कर्नाटक के मैंगलोर के बाहरी इलाके किन्निगोली का है. दहला देने वाले इस वीडियो में एक नाबालिग स्कूली छात्रा ने अपनी मां को बचाया. महिला का नाम चेतना है. वो रोड क्रॉस कर रही थी. अपनी बेटी को ट्यूशन से लेने के लिए आई थी. इतने में ही 35 साल की चेतना को एक ऑटो रिक्शा वाले ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ऑटो-रिक्शा पलट गया. महिला उसके नीचे दब गई.
ये सब चेतना की बेटी के सामने ही हुआ. दुर्घटना देखकर बेटी घटनास्थल की ओर दौड़ी और अकेले ही ऑटो रिक्शा उठाने लगी. जल्दी ही और भी लोग आगे आए तिपहिया वाहन को उठाने में मदद की. बाद में ऑटो से सवारी और ऑटो चालक भी बाहर निकले. गंभीर रूप से घायल चेतना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि ऑटो चालक और एक अन्य यात्री को मामूली चोटें आई हैं.
वीडियो देखिए-
रिपोर्ट के मुताबिक चेतना राजरत्नपुरा की रहने वाली हैं. यह सारी घटना एक CCTV में कैद हुई है. इसमें देखा जा सकता है कि चेतना भाग कर सड़क पार करने की कोशिश कर रही थीं. वहीं ऑटो स्पीड में आ रहा था. दोनों ने रुकने की कोशिश नहीं की. इसलिए अंत में भिड़ंत हो गई. इतने में ही नाबालिग बेटी ने अपनी मां को देख लिया और 3-4 सेकेंड में लोगों की मदद से ऑटो को उठा लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है. सभी लोग नाबालिग की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो: Maharashtra के Ratnagiri में ऑटो चालक ने नर्सिंग छात्रा का रेप किया