The Lallantop

आधी रात में बजा SBI का इमरजेंसी अलार्म, पुलिस ने बैंक खुलवाया तो चूहे निकले

UP News: घटना यूपी के Hardoi जिले की एक बैंक में अचानक इमरजेंसी अलार्म बजने लगा. इसके बाद जब पुलिस ने बैंक खुलवाया तो कोई भी संदिग्ध नजर नहीं आया. बाद में पता चला कि चूहों के हरकतों की वजह से अलार्म बजा था.

post-main-image
चूहों ने बजाया SBI बैंक का अलार्म (फोटो: AI)

उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले से चूहों का ऐसा कारनामा सामने आया है. जिसकी वजह से इलाके में हड़कंप मच गया और आधी रात को पुलिस पहुंच गई. दरअसल, जिले की एक बैंक में अचानक इमरजेंसी अलार्म बजने लगा. इसके बाद जब पुलिस ने बैंक खुलवाया तो कोई भी संदिग्ध नजर नहीं आया. बाद में पता चला कि चूहों के हरकतों की वजह से अलार्म बजा था. जिसके बाद सबने राहत की सांस ली.

आधी रात को खुलवाया बैंक

आजतक की खबर के मुताबिक, ये मामला हरदोई के शहर कोतवाली इलाके में गांधी मैदान के पास भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का है. रात के करीब 11 बजे इस बैंक का इमरजेंसी अलार्म अचानक तेज आवाज के साथ बजने लगा. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग बैंक के बाहर जमा हो गए. इस घटना की सूचना को जैसे ही पुलिस को मिली. वैसे ही पूरी टीम के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध की तलाश की. लेकिन आस-पास जब कोई नजर नहीं आया तो पुलिस ने बैंक अधिकारियों को फोन कर इसकी सूचना दी.

बैंक में संदिग्ध नहीं, चूहा मिला

मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारियों ने आधी रात में बैंक को खुलवाया. पुलिस ने जब अंदर जाकर देखा. तब भी उन्हें कोई संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद छानबीन में पता चला कि ये शरारत चूहों की थी. SBI के असिस्टेंट मैनेजर तुषार शर्मा ने बताया कि बैंक के अंदर और बाहर पुलिस ने काफी जांच-पड़ताल की, लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक या संदिग्ध नहीं मिला. जिसके बाद बैंक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. 

ये भी पढ़ें: IIT की कैंटीन के बर्तनों में गोते लगाते दिखे चूहे, छात्र अचानक किचन में घुसे तो असलियत पता लगी

जब शराब गटक गए थे चूहे

इससे पहले मध्य प्रदेश में चूहों से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जब चूहों ने कोतवाली में रखी जब्त की शराब की बोतलें खाली कर दी थीं. बताया गया कि चूहों ने शराब को बोतलों को कुतर दिया था. जिससे शराब जमीन मे रिस गई. पुलिस अधिकारी ने बताया था कि इससे पहले चूहे जरूरी फाइलें और गांजा की बोरियां भी कुतर चुके हैं. 

वीडियो: चूहा मारने पर एक व्यक्ति को क्यों हो सकती है 3 साल की जेल? यूपी पुलिस ने 30 पन्ने में गुनाह लिख दिया