The Lallantop

सऊदी अरब के पहले मेल AI रोबोट पर महिला को 'गलत' तरीके से छूने का आरोप, वीडियो वायरल

सऊदी अरब के इस पहले AI ह्यूमनॉइड रोबोट का नाम 'मुहम्मद' है. उससे जुड़ा वायरल वीडियो एक लाइव इवेंट का है जिसमें न्यूज़ रिपोर्टर राव्या अल-कासिमी 'मुहम्मद' के आगे खड़ी हैं.

post-main-image
. ह्यूमनॉइड रोबोट का नाम मुहम्मद है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

भगवान ने इंसान को बनाकर अपना सिरदर्द बढ़ाया. अब वही आदमी अपनी शक्ल जैसे रोबोट बना रहा है. अब ये खतरनाक है या नहीं इसे लेकर दुनियाभर में बहस चलती रहती है. और इस बहस के बीच ही वायरल हो रहा है एक वीडियो. सऊदी अरब ने अपना पहला ह्यूमनॉइड मेल रोबोट लॉन्च किया है. दुनियाभर में इसकी चर्चा है. लेकिन इंटरनेट पर इसकी खूब आलोचना भी हो रही है. क्योंकि रोबोट पर आरोप है कि उसने एक महिला न्यूज़ रिपोर्टर को 'अनुचित' तरीके से छुआ और उसी का वीडियो वायरल है.

रोबोट के वीडियो को Tansu Yegen नाम के x यूजर ने 5 मार्च को शेयर किया था. इस ह्यूमनॉइड रोबोट का नाम ''मुहम्मद'' है. वीडियो एक लाइव इवेंट का है. इवेंट में न्यूज़ रिपोर्टर राव्या अल-कासिमी ‘'मुहम्मद'’ के आगे खड़ी हैं. उसी समय 'मुहम्मद' अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए राव्या को पीछे से छू देता है. इसके बाद राव्या रोबोट को कुछ देर के लिए घूरने लगती हैं.

ये भी पढ़ें: सर्जिकल रोबोट ने ऑपरेशन में मरीज की 'आंत में किया छेद', मौत के बाद पति ने ठोका केस

खबरों के मुताबिक ये वीडियो ‘डीपफेस्ट’ नाम के इवेंट का है जिसे रियाद में आयोजित किया गया था. इवेंट के तहत 4 मार्च को 'मुहम्मद' को पब्लिक के सामने लाया गया था. इसी दौरान यह घटना हुई.

अब इस पर हंगामा मचा है. ऐसा ऐसा होने के कारण भी हैं. 

- रोबोट एक 'पुरुष' है, इसलिए उसकी प्रोग्रामिंग (आलोचकों के लिए मानसिकता) पर सवाल उठे.

- जिसे उसने कथित तौर पर गलत तरीके से छुआ वो इंसान है और महिला है.

- और जिस इलाके में छुआ वो सऊदी अरब की राजधानी है, मतलब ऐसी जगह जहां इस तरह के कृत्य पर बेहद सख्त सजा मिलती है.

लिहाजा कोई मजाक उड़ा रहा है तो कोई प्रोग्रामिंग पर सवाल उठा रहा है. और कोई सवाल उठाते हुए मजाक उड़ा रहा है. एक यूजर ने मजाक में सवाल पूछा, 

“किसने इस रोबोट का प्रोग्राम बनाया है?”

कुछ ने बचाव भी किया है. एक यूजर ने रोबोट का दूसरा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 

 “इस रोबोट का प्रोग्राम ऐसे ही बनाया गया है. रिपोर्टर गलत जगह खड़ी हो गई.”

वैसे डीपफेस्ट के दौरान मुख्य मंच पर एंड्रॉइड 'मुहम्मद' ने भी कुछ कहा, 

“मैं 'मुहम्मद' हूं, इंसान के रूप में पहला सऊदी रोबोट. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में  हमारी उपलब्धियों को दिखाने के लिए सऊदी अरब ने मुझे बनाया है." 

ये भी पढ़ें: रोबोट ने ले ली शख्स की जान, इंसान और डिब्बे में फर्क नहीं कर पाया

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रोबोट को QSS सिस्टम्स नाम की कंपनी ने डेवलेप किया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सऊदी अरब भी पीछे नहीं है, यही दिखाने के लिए एक नेशनल प्रोजेक्ट के तहत रोबोट को सबके सामने रखा गया था.

वीडियो: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में तमिलनाडु सरकार ने रोबोट्स का सहारा लिया