बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election Results 2022) जीत लिया है. राज्य की कई चर्चित सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने विरोधी प्रत्याशियों को मात दी है. इनमें लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट भी शामिल है. यहां बीजेपी के प्रत्याशी राजेश्वर सिंह चुनाव जीत गए हैं. उन्हें एक लाख 6,861 वोट मिले हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा के पक्ष में 70 हजार वोट पड़े. इस तरह राजेश्वर सिंह ने अभिषेक मिश्रा को करीब 36 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया है. देखें वीडियो.