The Lallantop

"गलत नहीं गिरफ्तारी"- संजय सिंह को ED कस्टडी में भेजते हुए कोर्ट ने क्या-क्या कहा?

अदालत ने कहा कि संजय सिंह से हिरासत में पूछताछ जरूरी है ताकि घोटाले के पैसों और उससे संबंधित बाकी गतिविधियों का पूरी तरह से पता लगाया जा सके. दिल्ली शराब घोटाले में ED ने AAP सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया है.

post-main-image
शराब नीति घोटाले मामले में संजय सिंह अरेस्ट (फोटो- आजतक)

शराब नीति घोटाले मामले में अरेस्ट हुए आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को पांच दिन के लिए यानी 10 अक्टूबर तक ED की कस्टडी में भेजा गया है. 5 अक्टूबर को उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी अनुचित नहीं थी. सांसद को ED ने 4 अक्टूबर को अरेस्ट किया था.

कोर्ट में ED की ओर से पेश हुए वकील एनके मत्ता. मत्ता ने कहा कि मुख्य आरोपी दिनेश अरोड़ा ने संजय सिंह को दो मौकों पर 2 करोड़ रुपये दिए. दिल्ली की अदालत ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी अनुचित नहीं थी क्योंकि ED ने संजय सिंह पर दिल्ली शराब नीति मामले में 2 करोड़ रुपये लेने में हाथ होने के आरोप लगाए हैं. अदालत ने कहा कि संजय सिंह से हिरासत में पूछताछ जरूरी है ताकि घोटाले के पैसों और उससे संबंधित बाकी गतिविधियों का पूरी तरह से पता लगाया जा सके.

अदालत ने आगे कहा कि संजय सिंह के खिलाफ दिनेश अरोड़ा और बाकियों के बयानों की पुष्टि मुकदमे के दौरान की जाएगी. कहा गया कि जांच के मकसद से इस तरह के बयानों पर विश्वास कर उन पर विचार किया जाना चाहिए.

संजय सिंह पर क्या आरोप लगे?

संजय सिंह पर केस के मुख्य आरोपी दिनेश अरोड़ा के साथ कनेक्शन होने के आरोप लगे हैं. मई में ED ने एक शिकायत में संजय सिंह का नाम लिया था और कहा था कि दिनेश अरोड़ा ने सबसे पहले संजय सिंह से ही मुलाकात की थी. और संजय सिंह ने ही दिनेश अरोड़ा की मुलाकात मनीष सिसोदिया से कराई थी. तब संजय सिंह ने ED को एक कानूनी नोटिस भेजा था, जिस पर ED ने जवाब दिया कि संजय सिंह का नाम 'अनजाने में' चला गया.

मई में ही ED ने संजय सिंह के दो सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर पर भी छापा मारा था. इसके अलावा मनीष सिसोदिया के खिलाफ दायर की गई  ED की चार्जशीट में भी संजय सिंह का नाम आया. आरोप लगे कि दिनेश अरोड़ा ने संजय सिंह के कहने पर ही दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने का काम किया था. ED ने ये भी आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा का आबकारी विभाग से जुड़ा एक मुद्दा भी सुलझाया था. ED ने ये भी आरोप लगाए हैं कि संजय सिंह दिल्ली वो विवादित शराब पॉलिसी भी बनाने में शामिल रहे, जिसमें भ्रष्टाचार हुआ.  

ये भी पढ़ें- ED ने संजय सिंह का फोन जब्त किया, कोर्ट ने पूछा 'फोन जब्त करने का कारण बताइए'

जुलाई 2023 में ED ने दिनेश को अरेस्ट किया और संजय सिंह पर छापा पड़ने के ठीक एक दिन पहले यानी 3 अक्टूबर को दिनेश अरोड़ा ED केस में सरकारी गवाह बन गए थे. अदालत में बताया गया कि दिनेश अरोड़ा ने घोटाले में संजय सिंह के शामिल होने की पुष्टि की है.