The Lallantop

संभल की जामा मस्जिद पर पुलिस ने लगाए 74 लोगों के पोस्टर, हिंसा करने के आरोप लगे हैं

Sambhal Violence: ये पोस्टर शाही जामा मस्जिद की दीवारों के अलावा कस्बे की कई जगहों पर चस्पा किए गए हैं. पोस्टर में पुलिस ने स्पष्ट लिखा कि संभल हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान बताने वाले को इनाम दिया जाएगा.

post-main-image
संभल में मस्जिद की दीवारों पर लगाए गए पोस्टर (फोटो: आजतक)

संभल हिंसा मामले में उपद्रवियों की पहचान करने के लिए प्रशासन ने 74 संदिग्धों के पोस्टर लगाए हैं (Sambhal Violence Posters). ये पोस्टर शाही जामा मस्जिद की दीवारों के अलावा कस्बे की कई जगहों पर चस्पा किए गए हैं. मामले की जांच के लिए गठित SIT की टीमों और पुलिस थाने की कई टीमों ने घटनास्थल पर लगे हुए CCTV कैमरों से उपद्रवियों की पहचान की. जिनकी पुष्टि करने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं, ताकि जनता की मदद से आरोपियों की पहचान हो सके.

बता दें, उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान इलाके में हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. जिनमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे.

74 संदिग्धो के पोस्टर जारी

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार, 14 फरवरी को SP केके बिश्नोई, ASP श्रीशचंद्र और CO अनुज चौधरी के साथ ही भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ये कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि इससे पहले एक आरोपी का पोस्टर चस्पा किया गया था, जिसे कुछ अज्ञात लोगों ने हटा दिया था. इसके बाद पुलिस ने 74 संदिग्धों की पहचान करने के लिए ये कदम उठाया. पोस्टर में पुलिस ने स्पष्ट लिखा कि “संभल हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान बताने वाले को इनाम दिया जाएगा.”

ये भी पढ़ें: संभल हिंसा पर की पाकिस्तानी मौलवी के साथ वीडियो कॉल, पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया

76 लोगों को जेल भेजा जा चुका

संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल के खिलाफ उपद्रव का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस इस मामले में अब तक 76 लोगों को जेल भेज चुकी है. ASP श्रीशचंद्र ने बताया कि 24 नवंबर को मस्जिद के इलाके में हुई हिंसा के दौरान 74 ऐसे उपद्रवियों को चिह्नित किया गया है, जो घटना में शामिल थे. इनकी पहचान करने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी भी कुछ और ऐसे चेहरे बचे हुए हैं जिनको चिह्नित करना बाकी है. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है.  

वीडियो: संभल में फिर से बवाल, पुलिस चौकी में इरफान की मौत के बाद क्या बोले चंद्रशेखर आज़ाद?