यूपी के संभल में पड़ोसी को फर्जी मर्डर केस में फंसाने के आरोप में BJP नेता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मामले में खुलासा किया कि BJP नेता प्रेमपाल ने पड़ोसी पर गोली चलाने का झूठा आरोप लगाया था. पुलिस ने इस साजिश में शामिल आरोपी प्रेमपाल के तीन अन्य साथियों का भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बीजेपी नेता संभल में SC/ST मोर्चा के नगर अध्यक्ष के पद पर हैं.
BJP नेता ने बनाई खुद की हमले की झूठी कहानी, पीठ में गोली प्लांट करवाई, पुलिस ने ऐसे कलई खोल दी!
हमला सच लगे इसके लिए अपनी पीठ पर गोली का निशान बनवाकर उसमें गोली प्लांट करवाई थी.

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए दो टीमें बनाई गई थी. इसके अलावा सर्विलांस सेल भी लगातार इस मामले में एक्टिव था. पुलिस ने बताया कि प्रेमपाल ने जमीन हथियाने के लिए खुद पर हमले की झूठी कहानी रची थी. उसने इस मामले में अपने दो अन्य साथियों राहुल और जयवीर की मदद ली थी. दोनों की मदद से BJP नेता ने अपनी पीठ पर गोली का निशान बनवाकर उसमें गोली प्लांट करवाई थी. ताकि हमला सच लगे.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता प्रेमपाल, राहुल को गिरफ्तार किया है. साथ ही गोली प्लांट करने में शामिल दो कंपाउंडर आमिर और शराफत को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं जयवीर की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
बीती 27 जुलाई को आरोपी के भाई विक्रम सिंह ने FIR दर्ज कराई कि उसके भाई प्रेमपाल चंदौसी जा रहे थे. रास्ते में मोहल्ले के ही रहने वाले दिलीप ने अपने साथी दिलीप और हेमंत के साथ मिलकर उन्हें गोली मार दी. जिसके बाद BJP नेता प्रेमपाल को अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें हायर सेकंडरी अस्पताल रेफर किया गया था. बाद में प्रेमपाल ने भी पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया था. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
ये भी पढ़ें- इन तीन महिलाओं पर एक के बाद एक चार हत्याओं का आरोप, दोस्ती कर केमिकल से मारती थीं
रिपोर्ट के मुताबिक आरोप में झूठे फसाए गए दिलीप, श्याम लाल और हेमंत को जेल से रिहा कर दिया गया है. साथ ही साजिश में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा.
वीडियो: बीजेपी विधायक की IAS अधिकारी से बदतमीजी का अंजाम क्या हुआ?