The Lallantop

सचिन तेंडुलकर के घर से आ रही थी आवाज, पड़ोसी ने जो किया वो देख लोग ट्रोल करने लग गए!

Sachin Tendulkar से उनके एक पड़ोसी को उनसे खुश नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी को सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की है.

post-main-image
सचिन तेंडुलकर के घर से आवाज आने पर पड़ोसी ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाई (फोटो: PTI)

सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar). इस नाम को क्रिकेट फैन्स ने 'भगवान' का दर्जा दे रखा है. क्रिकेट से इतर भी लोगों के नजर में सचिन को लेकर खासा सम्मान है. फैन्स तो उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. हालांकि सचिन तेंडुलकर के एक पड़ोसी को उनसे खुश नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी को सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की है.

दरअसल दिलीप डिसूजा नाम के एक यूजर का X पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में बताया गया कि सचिन तेंडुलकर के घर पर कंस्ट्रक्शन चल रहा था. इस दौरान काफी तेज आवाज आ रही थी. पोस्ट में बताया गया कि ये कंस्ट्रक्शन रात के 9 बजे के करीब हो रहा था. इसी बात को लेकर सचिन के पड़ोसी खासे नाराज दिखे. उन्होंने सचिन को टैग करते हुए X पोस्ट में लिखा,

‘डियर सचिन तेंडुलकर, रात के लगभग 9 बज रहे हैं और सीमेंट मिक्सर जो पूरे दिन आपके बांद्रा स्थित घर के बाहर तेज आवाज करता रहा है, अभी भी वहीं है, और तेज आवाज कर रहा है.  क्या आप अपने घर पर काम करने वाले लोगों से सही वक्त पर काम करने के लिए कह सकते हैं? आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.’

ये भी पढ़ें: PM मोदी को 'THE DICTATOR' बोल कर नाचता दिखाया, उन्होंने वीडियो देख लिया और कहा…

दिलीप ने इस पोस्ट में हालांकि कहीं भी BMC को टैग नहीं किया. इस पोस्ट को लेकर लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा,

‘आप अधिकारियों को बुला सकते थे और इस बारे में सही तरीके से बात कर सकते थे. इसके बजाय, आप पब्लिसिटी चाहते हैं.’

एक और यूजर ने लिखा,

‘आप 100 नंबर पर कॉल कर सकते हैं और वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे। लेकिन आप सचिन को टैग करके कुछ रिट्वीट चाहते थे. इसके अलावा, BMC के भवन निर्माण गतिविधि को रात 10 बजे तक की अनुमति है. मेरे घर के बगल में एक घर पर निर्माण कार्य हो रहा है. मैं एक दिन वहां गई थी और 11.30 बजे इसे रुकवा दिया था. जब अगली बार उन्होंने फिर ऐसा किया तो मैंने 100 नंबर पर फोन किया और उन्होंने आकर इसे रुकवा दिया.’

एक और यूजर ने लिखा,

‘मुझे लगता है कि ये बताना चाह रहे हैं कि ये सचिन तेंडुलकर के पड़ोसी हैं.’

हालांकि कुछ समय बाद दिलीप डिसूजा ने एक और X पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें सचिन तेंदुलकर के ऑफिस से कॉल आया. उस कॉल पर बताया गया कि कोशिश की जाएगी कि निर्माण कार्य के समय कम से कम आवाज हो. 

बताते चलें कि मुंबई में निर्माण कार्य सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक जारी रखने की अनुमति है.

वीडियो: धोनी नौवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे तो भड़क गए ये इंडियन दिग्गज!