The Lallantop

यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइल यूज करने की मिली छूट, जाते-जाते बड़ा फैसला कर गए बाइडेन

Russia-Ukraine War: इस युद्ध में अमेरिका ने यूक्रेन को Long Range Missile यूज करने की छूट दे दी है. इन हथियारों के जरिए यूक्रेन, रूसी क्षेत्र में अंदर तक हमला कर सकेगा. राष्ट्रपति Joe Biden ने Donald Trump को सत्ता सौंपने से दो महीने पहले ये फैसला लिया.

post-main-image
यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइल यूज करने की मिली छूट (Photo Credit: Aaj Tak)

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग (Russia-Ukraine War) थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ रूस की सेना में नॉर्थ कोरिया के सैनिक यूक्रेन को टक्कर देने के लिए शामिल हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका भी यूक्रेन के पीछे ढाल बनकर खड़ा है. सूत्रों की माने तो इस युद्ध में अब अमेरिका ने यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइल (Long Range Missile) यूज करने की छूट दे दी है. इन हथियारों के जरिए यूक्रेन, रूसी क्षेत्र में अंदर तक हमला कर सकेगा. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की (Zelensky) के कई दिनों के अनुरोध के बाद ये फैसला बाइडेन (Biden) ने लिया. हालांकि अब तक अमेरिका ने लॉन्ग रेंज के हथियार यूज करने पर बैन लगा रखा था. जिसे बाइडेन ने ट्रंप (Trump) को सत्ता सौंपने से पहले ही हटा दिया. यूक्रेन-रूस के युद्ध में अमेरिका की नीति में ये एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है.

जेलेंस्की ने की थी रिक्वेस्ट 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, यूक्रेन कई दिनों से रूसी क्षेत्र पर लंबा हमला करने की योजना बना रहा है, जिसके लिए उसे अमेरिका के लॉन्ग रेंज के हथियारों की जरूरत थी. इसलिए यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की कई महीनों से अमेरिका से अनुरोध कर रहे थे. अमेरिकी सूत्रों के मुताबिक, बाइडेन प्रशासन ने यह कदम 20 जनवरी को डॉनल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने के लगभग दो महीने पहले उठाया. जिसमें उन्होंने यूक्रेन को उसकी सीमा से दूर रूसी सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए अमेरिकी हथियारों का उपयोग करने की इजाजत दे दी है. हालांकि वॉइट हाउस ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. सूत्रों के माने तो पहला हमला ATACMS रॉकेटों के जरिए किया जा सकता है, जिनकी सीमा 190 मील (306 किमी) तक है. 

ट्रंप बदल सकते हैं फैसला

इस फैसले पर अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि लंबी दूरी के हमलों रूस-यूक्रेन युद्ध की दिशा बदल जाएगी. यह फैसला यूक्रेन के पक्ष में इसलिए भी जरूरी माना जा रहा है क्योंकि रूसी सेनाएं इस वक्त बढ़त हासिल किए हुए हैं और कीव पर रूस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. 

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप पदभार ग्रहण करने के बाद बाइडेन के इस फैसले को पलटेंगे या नहीं. ट्रंप ने लंबे समय से यूक्रेन को दी जाने वाली अमेरिकी वित्तीय और सैन्य सहायता की आलोचना की है और युद्ध को जल्दी खत्म करने की कसम खाई है. फिर भी, कांग्रेस के कुछ रिपब्लिकन ने बाइडेन से ये आग्रह किया है कि वे यूक्रेन को अमेरिका द्वारा दिए जाने वाले हथियारों के इस्तेमाल के नियमों में थोड़ी ढील दें. 

रूस ने दी चेतावनी

अमेरिका के इस फैसले से रूस के यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ गया है. रूस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिकी प्रशासन के इस कदम से युद्ध और बढ़ेगा. रूस की एक सांसद व्लादिमीर दजबारोव ने कहा कि ये तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत की तरफ बढ़ाया कदम भी हो सकता है. 

वीडियो: दुनियादारी: यूक्रेन को छूट देने की तैयारी, पुतिन की किस बात से मचा हड़कंप?