The Lallantop

यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर मिसाइल रूस ने गिराई? दूतावास ने ये बताया

रूस ने कहा कि यूक्रेन की वायु सेना की एक मिसाइल कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम पर गिर गई, जिससे उसमें आग लग गई.

post-main-image
रूस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके सैन्य बलों ने कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम को निशाना नहीं बनाया. (फोटो- X)

बीती 12 अप्रैल को यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम पर एक हमला हुआ. जिसे यूक्रेन ने कथित तौर पर ‘रूसी मिसाइल हमला’ करार दिया था. यूक्रेन ने आरोप लगाया कि ये हमला भारतीय बिजनेस को निशाना बनाने के लिए किया गया था. लेकिन अब यूक्रेन के दावों पर रूस की सफाई सामने आई है. रूस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके सैन्य बलों ने कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम को निशाना नहीं बनाया.

भारत में रूसी दूतावास ने 17 अप्रैल को एक बयान जारी किया. इसमें मास्को ने कहा,

"यूक्रेन की वायु सेना की एक मिसाइल कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम पर गिर गई, जिससे उसमें आग लग गई."

दूतावास ने आगे बताया,

“उस दिन रूसी टैक्टिकल एविएशन, स्ट्राइक UAV और मिसाइल फोर्स ने यूक्रेन के सैन्य औद्योगिक कॉम्प्लेक्स पर हमला किया. साथ ही एक सैन्य हवाई क्षेत्र के बुनियादी ढांचे, बख्तरबंद वाहन मरम्मत और UAV असेंबली वर्कशॉप को निशाना बनाया.”

इतना ही नहीं रूस ने आलोचना करते हुए कहा कि यूक्रेन नागरिकों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. रूसी दूतावास ने कहा,

"यूक्रेनी सेना के लिए ये प्रथा बन गई है कि वो नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हुए शहरी क्षेत्रों में वायु रक्षा प्रणाली, रॉकेट लॉन्चर, तोपें और अन्य सैन्य उपकरण तैनात करता है."

रूस ने इस बात पर भी जोर दिया कि उसकी सेना ने अपने विशेष सैन्य अभियान के दौरान कभी भी नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना नहीं बनाया है.

यूक्रेन ने क्या आरोप लगाए थे?

इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया कि हमले की वजह से बच्चों और बुजुर्गों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आवश्यक दवाएं नष्ट हो गईं. यूक्रेन के भारतीय दूतावास ने अपने X पोस्ट में कहा,

“रूस भारत के साथ ‘विशेष मित्रता’ का दावा करता है, लेकिन जानबूझकर भारतीय व्यवसायों को नुकसान पहुंचा रहा है. इस गोदाम में मानवीय जरूरतों के लिए महत्वपूर्ण दवाएं थीं.”

यूक्रेन ने इसे अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन भी बताया.

बता दें कि कुसुम हेल्थकेयर भारतीय बिजनेसमैन राजीव गुप्ता की कंपनी है. ये यूक्रेन में प्रमुख फार्मा कंपनियों में से एक है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ये 29 देशों में सक्रिय है और यूक्रेन में इसकी एक फैक्ट्री सूमी में है.

वीडियो: Donald Trump और Zelensky की बात बिगड़ी तो Ukraine के समर्थन में उतरे ये देश, आखिर क्या बोले?