The Lallantop

फ्लाइट में नहीं मिला पसंद का खाना तो यात्री ने गदर काट दिया, 300 मुसाफिरों के साथ विमान को लौटना पड़ा

आरोपी ने फ्लाइट अटेंडेंट पर हमला किया. वो विमान के अगले हिस्से की ओर भागा और पायलट के केबिन में घुसने की कोशिश की. एक यात्री ने बताया कि उन्होंने इस दौरान हाथापाई जैसी स्थिति देखी.

post-main-image
फ्लाइट को आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ा. (सांकेतिक तस्वीर: सोशल मीडिया)

अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 198, न्यूयॉर्क के कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी. विमान को इटली के 'मिलान' शहर जाना था. चार घंटे बाद पायलट ने एक घोषणा की. पहले तो उन्होंने कहा कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है. लेकिन जब उनसे स्थिति न संभली, तब उन्होंने असली बात बताई. उन्होंने बताया कि विमान में सवार 300 यात्रियों में से एक ने हंगामा (Ruckus in Flight) मचा रखा है. अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भरते समय इसकी जानकारी बाकी लोगों को दी गई. इससे फ्लाइट में सवार यात्री घबरा गए. अंत में विमान को न्यूयॉर्क वापस लौटना पड़ा.

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 7 अप्रैल की है. फ्लाइट ने शाम के करीब 7 बजे टेक ऑफ किया था. विमान में सवार यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट के पिछले हिस्से में एक व्यक्ति था जो विक्षिप्त लग रहा था. उसने इस बात पर हंगामा किया कि उसे उसकी पसंद का खाना नहीं मिला. उससे कहा गया कि वो अपने बच्चे के साथ ‘इमरजेंसी एग्जिट’ के पास वाले सीट पर नहीं बैठ सकता. इस पर वो और भी भड़क गया. 

पायलट के केबिन में घुसने की कोशिश की

परेशानी तब और भी बढ़ गई जब उसने फ्लाइट अटेंडेंट पर हमला किया. वो विमान के अगले हिस्से की ओर भागा और पायलट के केबिन में घुसने की कोशिश की. एक यात्री ने बताया कि उन्होंने इस दौरान हाथापाई जैसी स्थिति देखी. 

स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां मौजूद कर्मचारी भी मदद की खोज में जुट गए. वो पूछने लगे कि यात्रियों में कोई पुलिस अधिकारी या सेना का सदस्य है क्या. या कोई ऐसा व्यक्ति जो उनकी मदद कर सके. क्योंकि वहां कोई एयर मार्शल नहीं था. लेकिन वहां इस तरह का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जो मदद कर सके.

ये भी पढ़ें: गुजरात के जामनगर में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, घायल पायलट का वीडियो वायरल

विमान कंपनी ने कोई सहायता नहीं की

एक यात्री ने बताया कि उन्हें इस घटना से बहुत परेशानी हुई. आरोपी व्यक्ति डरावना लग रहा था. और उसके कारण हुई असुविधा के लिए बाकी लोगों को दिक्कतें हुईं. उन्होंने विमान कंपनी पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इस असुविधा के बदले कंपनी ने उन्हें कुछ नहीं दिया. आधे रास्ते से न्यूयॉर्क वापस लौटने और फिर दूसरी उड़ान भरने तक लंबा गैप रहा. इस दौरान सभी को इंतजार करना पड़ा. अपने बच्चे के साथ यात्रा कर रहीं एक महिला ने कहा कि उन्हें अपने बच्चे को स्तनपान कराने और कपड़े बदलने के लिए एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल नहीं करने दिया गया. इसके लिए उन्हें 79 डॉलर (लगभग 6700 रुपये) का भुगतान करने को कहा गया. 

वीडियो: Deepak Kalal को फ्लाइट में पीटा गया, क्या है वीडियो की सच्चाई ?