The Lallantop
Logo

गोरक्षक खोज रहे थे, अगले दिन तालाब में मिला वसीम का शव, घर वालों ने क्या आरोप लगाए?

24 अगस्त की शाम वसीम उर्फ मोनू अपनी बहन के यहां से खाना खा कर वापस लौट रहा था. तभी गोवंश संरक्षण स्क्वाड से बचने के लिए वो स्कूटी छोड़ तालाब में कूद गया, जबकि घरवालों का आरोप है कि उसके हाथ पैर बंधे हुए थे.

  उत्तराखंड के रुड़की में एक लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. ये लाश तालाब से बरामद की गई. युवक का नाम वसीम उर्फ मोनू था जो पेशे से जिम ट्रेनर था. मोनू के घर वालों ने आरोप लगाया कि गोवंश संरक्षण स्क्वाड के लोगों ने युवक से मारपीट कर उसका हाथ पैर बांध उस तालाब में फेंक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस का दावा कुछ और है. पुलिस के मुताबिक गोवंश संरक्षण स्क्वाड से बचने के लिए खुद ही तालाब में कूद गया.