The Lallantop

रोनाल्डो ने खरीदा अरबों रुपये का प्राइवेट जेट, रखरखाव का खर्चा ही करोड़ों में, तस्वीरें देख लीजिए

Cristiano Ronaldo के प्राइवेट जेट Gulfstream G650 में 2 इंजन लगे हैं. आमतौर पर इसमें 16 पैसेंजर की जगह होती है. लेकिन रोनाल्डो के प्लेन में 19 लोग बैठ सकते हैं. दुनियाभर में इस मॉडल के 568 जेट हैं.

post-main-image
रोनाल्डो ने नया जेट खरीदा है. (तस्वीर: सोशल मीडिया/AP)

दुनियाभर में सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Ronaldo) ने 70 मिलियन डॉलर (लगभग 594 करोड़ रुपये) का एक प्राइवेट जेट खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने Gulfstream G650 जेट खरीदा है. इससे पहले उनके पास Gulfstream G200 जेट था. 2015 में इसकी कीमत 19 मिलियन यूरो (लगभग 170 करोड़ रुपये) आंकी गई थी. 2022 में इसे बेचने के लिए बाजार में उतारा गया था और 7 महीने बाद इसे खरीददार मिल भी गया था.

सोशल मीडिया पर रोनाल्डो के नए जेट Gulfstream G650 की तस्वीरें वायरल हैं. 

ये भी पढ़ें: 1 बिलियन... रोनाल्डो के इस 'महारिकॉर्ड' तक पहुंचना बड़ी-बड़ी हस्तियों का सपना होगा!

गार्जियन जेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Gulfstream G650 में 2 इंजन लगे हैं. आमतौर पर इसमें 16 पैसेंजर की जगह होती है. लेकिन रोनाल्डो के प्लेन में 19 लोग बैठ सकते हैं. दुनियाभर में इस मॉडल के 568 जेट हैं.

जेट बनाने वाली कंपनी गल्फस्ट्रिम के अनुसार, इस प्लेन के इंजन ‘रोल्स रॉयस’ ने बनाए हैं. ये किसी भी मौसम में सटीक और सुरक्षित लैंडिंग करने में समर्थ है. कंपनी का दावा है कि लंबी दूरी की आकाशीय यात्रा के लिए ये जेट सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है.

Gulf Stream G650
जेट के अंदर की तस्वीर. (क्रेडिट: Gulfstream)

जेट के केबिन को तीन अलग-अलग एरिया में बांटा जा सकता है. इससे 10 लोगों तक के सोने की जगह बनाई जा सकती है. रोनाल्डो ने इसे कस्टमाइज कराया है. जेट की बाहरी सतह पर 'CR7' लिखा है. और एक सिंबल भी है जिसमें उनको गोल करते दिखाया गया है. रिपोर्ट ये भी है कि अगर इसे सलाना 200 घंटे तक उड़ाया जाए तो इसके रखरखाव पर लगभग 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 

रोनाल्डो ने 2024 में लगभग 2,200 करोड़ रुपये कमाए हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से लगभग 1,700 करोड़ रुपये उन्होंने सऊदी प्रो लीग क्लब अल-नासर की सैलरी से कमाए हैं. जबकि 508 करोड़ रुपये उन्होंने कंपनियों के लिए प्रचार करके कमाया है. उनके पास लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर, फेरारी 599 जीटीओ और रोल्स रॉयस फैंटम जैसी लग्जरी कारें हैं. वो Nike, Herbalife, Clear Haircare और Binance जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स के लिए प्रचार करते हैं.

वीडियो: क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पेले का मज़ाक बनाने गए, जनता क्या बोली?