पाकिस्तान (Pakistan) में घुसकर आतंकवादी ओसामा बिन लादेन (Osama bin laden) को मारने वाले अमेरिकी जवान को अरेस्ट कर लिया गया. इनका नाम है रॉबर्ट ओ नील (Robert J. O'Neill). नील लादेन को मारने वाले ऑपरेशन के समय अमेरिकी नेवी सील के कमांडर थे. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें टेक्सास शहर में गिरफ्तार किया गया.
ओसामा बिन लादेन को अमेरिका के जिस अफसर ने गोली मारी, उसे अरेस्ट क्यों किया गया?
पाकिस्तान के एबटाबाद में सबसे पहले लादेन को गोली मारने वाला अफसर अब मुश्किल में है

नेवी सील के 400 से भी अधिक अभियानों में शामिल रहे रॉबर्ट ओ नील पर मारपीट और शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है. हालांकि, पुलिस रिकॉर्ड में सिर्फ मारपीट की बात कही गई है. बताया जाता है कि ये घटना तब हुई जब नील एक पॉडकास्ट रिकॉर्ड करने के लिए टेक्सास के एक लाउंज में गए थे. वहां कुछ लोगों से पहले उनकी कहासुनी हुई फिर बात मारपीट तक पहुंच गई. स्थानीय पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया हालांकि, उनकी गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही 2 लाख 88 हजार रुपए के बांड पर उन्हें छोड़ दिया गया.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये पहली बार नहीं है जब नील पर इस तरह सार्वजनिक जगहों पर अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगे हैं. 2020 में कोविड के दौरान उन्होंने मास्क पहनने से इनकार कर दिया था. तब एक अमेरिकी एयरलाइन ने उन पर बैन लगा दिया था. इससे पहले साल 2016 में भी वो विवादों में रहे थे, तब उन पर नशे में गाड़ी चलाने के आरोप लगे थे.
कैसे मारा था ओसामा बिन लादेन को?11 सितंबर 2001 को दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका पर आतंकी हमला हुआ था. आतंकियों ने न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर विमान से हमला किया जिसमें तीन हजार लोगों की जान गई थी. आतंकी संगठन अलकायदा ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. इसका मास्टरमाइंड था ओसामा बिन लादेन था. इस हमले के बाद अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियां लादेन की तलाश में लग गईं.
ये भी पढ़ें;- लादेन अपने पालतू कुत्तों के साथ क्या करता था?
साल 2011 में अमेरिका को पता चला लादेन पाकिस्तान के एबटाबाद के एक मकान में रह रहा है. तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा आदेश के बाद CIA ने ओबामा को मारने के लिए 2 मई 2011 की तारीख तय की गई. अमेरिका ने देर रात मिलिट्री ऑपरेशन चलाकर ओसामा बिन लादेन को मार दिया.
इस बड़े ऑपरेशन के दौरान ओसामा बिन लादेन पर किन सैनिकों ने गोलियां चलाई थीं इस पर अमेरिका की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया. लेकिन, रॉबर्ट ओ नील ने इस ऑपरेशन पर एक किताब लिखी. इसका नाम ही "द ऑपरेटर". इसमें उन्होंने दावा किया कि ओसामा बिन लादेन की मौत उनकी चलाई तीन गोलियों से हुई थी.
वीडियो: तारीख: ओसामा बिन लादने की मौत को लेकर पाकिस्तान ने कौन सी बात छुपाई?