तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा आज 3 मार्च को पटना पहुंच गई. इस मौके पर पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली हुई. इसमें लाखों की संख्या में भीड़ देखने को मिली. RJD की रैली में 'INDIA' गठबंधन के नेता भी शामिल हुए. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने भी मंच से लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘मैं आह्वान करता हूं कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में हम BJP को नेस्तनाबूद कर देंगे.’ जनता को संबोधित करने के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला. लालू यादव ने परिवारवाद का जिक्र करते हुए कहा,
'मोदी हिन्दू नहीं, मां के निधन पर बाल-दाढ़ी नहीं कटवाई... ' पटना की रैली में लालू यादव ने पूछे बड़े सवाल
RJD अध्यक्ष Lalu Yadav ने PM Modi और Nitish Kumar को अपने अंदाज में खूब खरी-खरी सुनाई. Mahagathbandhan की Patna में हुई रैली में क्या-क्या कहा RJD चीफ ने?
Nitish Kumar के लिए क्या कहा?पीएम आजकल परिवारवाद की बात कर रहें हैं. उनके पास परिवार नहीं है. वो हिन्दू भी नहीं हैं. मोदी कोई चीज हैं, क्या हैं? वो कहते हैं लोग परिवार के लिए लड़ रहे हैं. आपके पास परिवार नहीं है. आपकी माता जी का देहांत हुआ. हर हिंदू शोक में अपने बाल और दाढ़ी छिलवाता है. आपने क्यों नहीं छिलवाया?
लालू यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया. आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक लालू ने नीतीश को 'पलटुराम' बताया. कहा,
MY पार्टी के आरोप पर बोले तेजस्वी“हमने उनके साथ गाली-गलौज नहीं की. पहली बार भी जब वो निकले थे तो हमने कुछ नहीं कहा था. पलटना नहीं चाहिए था. लेकिन हमसे दोबारा गलती हुई. तेजस्वी से गलती हुई. वो नरेंद्र मोदी के पैरों के नीचे चले गए हैं, दोबारा पलट गए.”
महागठबंधन की रैली में तेजस्वी यादव ने RJD पर मुस्लिम और यादवों की पार्टी होने के आरोपों को लेकर भी जवाब दिया. तेजस्वी ने कहा,
‘मोदी जी कहते हैं कि हमारी M-Y पार्टी है. लेकिन ऐसा नहीं है. हमारी MY-BAAP पार्टी है. महिला, गरीब, युवा मुस्लिम, अल्पसंख्यक, अगड़े. हमारी पार्टी A टू Z की पार्टी है. माई बाप हमारी जनता है. आप ही पार्टी हैं. आप ही प्रेरणा हैं. आपका आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है.’
तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी का मतलब है. R- RIGHTS, J- JOBS और D-DEVELOPMENT. उन्होंने नीतीश के पाला बदलने को लेकर कहा कि चाचा जी पलट गए हैं. वो जहां भी रहें, खुश रहें.
ये भी पढ़ें- बिहार में कांग्रेस-RJD गठबंधन टूटने के सवाल पर लालू यादव क्या बोल गए?
पटना में महागठबंधन की रैली में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सीपीआई चीफ डी राजा, सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शामिल हुए.
वीडियो: लालू का RJD विधायकों को आदेश, तेजस्वी ने नीतीश को क्या याद दिलाया