The Lallantop

पंत की कार का दो बार कटा चालान, जानिए क्या नियम तोड़ा था?

पंत की मर्सिडीज के UP में कटे चालान

post-main-image
यूपी ट्रैफिक पुलिस पंत की गाड़ी के चालान काट चुकी है | फाइल फोटो: सोशल मीडिया/आजतक

ऋषभ पंत (Rishabh Pant). भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज. शुक्रवार, 30 दिसंबर को उत्तराखंड के रुड़की में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. इस दुर्घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत के सिर और पैर में चोट लगी. हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है. हादसे के समय पंत कार में अकेले थे. घटना के बाद वो विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले. पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है.

ऋषभ पंत की जिस गाड़ी के साथ हादसा हुआ है, उससे जुड़ी एक और जानकारी भी सामने आई है. आजतक के मुताबिक इस साल इस कार का दो बार चालान काटा गया. इसके बाद उत्तर प्रदेश यातायात पुलिस निदेशालय की ओर से ऋषभ पंत को चालान की राशि जमा करने के लिए नोटिस भी भेजे गए.

क्यों कटा दो बार मर्सिडीज का चालान?

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक 22 फरवरी, 2022 को ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया. ओवर स्पीड के चलते पंत को 2000 रुपए का चालान भेजा गया, जो कि अभी तक जमा नहीं किया गया है.

Rishabh Pant mercedes benz car two over speeding challan
 

आजतक की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इसके बाद 25 मई, 2022 को पंत की इसी मर्सिडीज कार ने फिर से तेज गति की सीमा का उल्लंघन किया. फिर पंत का 2000 रुपए का चालान कटा. उन्हें इस जुर्माना राशि को भी भरने का नोटिस भेजा गया. यूपी सरकार के परिवहन विभाग के अनुसार ऋषभ पंत की ओर से इस चालान का भी जुर्माना अभी तक जमा नहीं किया गया है.

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे. वह गाड़ी को खुद ड्राइव कर रहे थे. पंत के मुताबिक इसी दौरान नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई. घायल पंत को स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि ऋषभ पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई है, हालत स्थिर है.

वीडियो: ऋषभ पंत जब रुड़की से लौट रहे थे उस दौरान क्या क्या हुआ?