The Lallantop

दुनिया को अमीर बनने की निंजा टेक्नीक बताने वाले पर इतना कर्ज कि चुकाते-चुकाते...

रिच डैड, पुअर डैड के लेखक Robert Kiyosaki ने खुलासा किया है कि खुद उन पर करीब दस हजार करोड़ का कर्ज है.

post-main-image
लेखक रॉबर्ट कियोसाकी पर 1.2 बिलियन डॉलर का कर्जा है. (तस्वीर साभार: सोशल मीडिया)

रिच डैड, पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad) के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) पर 1.2 बिलियन डॉलर का कर्जा है. इंडियन करेंसी की बात करें तो ये आंकड़ा 99 अरब 81 करोड़ से ज्यादा का बैठता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हाल में एक इंस्टाग्राम रील में इस बात को कबूल किया है. ऐसा ही दावा वो 9 महीने पहले भी कर चुके हैं. djvlad नाम के एक यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट है. लगभग 9 महीने पुराना है. इस वीडियो में कियोसाकी कह रहे हैं कि उन पर 1.2 बिलियन डॉलर का कर्ज है.

कियोसाकी की लिखी किताब रिच डैड, पुअर डैड काफी चर्चित है. रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रैफिक सिग्नल तक पर ये किताब बड़ी आसानी से दिख जाती है. पहले-पहल ऐसा लगता है कि फाइनेंसियल लिटरेसी की बात करने वाले लेखक आखिर कर्ज में कैसे हो सकते हैं? वो हमारे यहां कहते हैं ना ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’. 

ताजा वीडियो में उन्होंने कहा कि उनके ऊपर जो कर्ज है वो उनकी दिक्कत नहीं है. कर्ज की फिलॉसफी पर बात करते हुए उन्होंने नगदी बचाने की वकालत नहीं की. उन्होंने कहा कि नगदी बचाने की बजाय लोगों को सोने या चांदी में इन्वेस्ट करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: सिर्फ संदीप माहेश्वरी के साथ नहीं, पहले भी विवेक बिंद्रा इन विवादों में घिर चुके हैं

कियोसाकी ने कहा कि वो भी ऐसा ही करते हैं. कैश सेव करने की बजाए वो सोने और चांदी में इन्वेस्ट करते हैं. उन्होंने खुले तौर पर स्वीकार किया है कि उन पर 1.2 बिलियन डॉलर का कर्ज है. कियोसाकी इस कर्जे को लेकर चिंता नहीं जताते बल्कि काफी आश्वस्त दिखते है. उन्होंने कहा, 

"अगर इस कर्ज के कारण वो (कियोसाकी) बर्बाद होते हैं तो बैंक भी बर्बाद हो जाएगा."

अपने इंस्टाग्राम रिल में कियोसाकी कहते हैं कि “Debt is money”. माने कर्ज ही पैसा है. उन्होंने अपनी बात के समर्थन में काफी तर्क भी दिए हैं. कुल मिलाकर कियोसाकी, चार्वाक दर्शन को दुहराते नजर आ रहे हैं कि 'कर्ज लो घी पियो'. रॉबर्ट अलग-अलग समय पर अलग-अलग प्लेटफॉर्मस के माध्यम से ऐसी बातें दुहराते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: विवेक बिंद्रा ही नहीं इन यूट्यूबर्स से भी भिड़ चुके हैं संदीप माहेश्वरी, एक बार तो ...

वीडियो: तारीख: प्लेन उड़ा और गायब हो गया, 80 साल में भी नहीं सुलझ पाई पहेली