The Lallantop

Reynolds पेन बंद होने की खबर ने 90s के लोगों का दिल तोड़ दिया था, फिर कंपनी ने सच बताया

रेनॉल्ड्स 045 Fine Carbure के बंद होने की अफवाह उड़ गई.

post-main-image
रेनॉल्ड्स ये वाली पेन बंद कर रही है? (साभार- यूट्यूब/ट्विटर)

स्कूल-कॉलेज के एग्जाम. आखिरी कुछ मिनट बचे हैं. आपको जितना याद है, सब पन्ने पर उतार देना है. एक शब्द भी मिस नहीं होना चाहिए. ऐसी स्थिति में हम सब रहे हैं. और अगर आप 90s किड हैं तो इस सिचुएशन में आपने शायद एक पेन का इस्तेमाल जरूर किया होगा. रेनॉल्ड्स 045 Fine Carbure. सफेद कलर की बॉडी, नीले कलर का ढक्कन. मक्खन सी लिखावट. रिफिल भी लंबी चलती थी. पर हाल ही में ख़बर वायरल हुई थी कि ये पेन अब मार्केट से बंद होने वाला है. आपके लिए ये जितना बड़ा झटका है, हमारे लिए भी ठीक उतना ही बड़ा शॉक था. ख़बर शोर में बदला तो रेनॉल्ड्स कंपनी को सामने आना पड़ा.

रेनॉल्ड्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया है कि ये सारे दावे झूठे हैं. कंपनी ने कहा है कि वो भविष्य में भारत में और विस्तार करने वाले हैं. खरीददारों ने उनपर जो भरोसा दिखाया है, वो उसपर बने रहेंगे. सोशल मीडिया पर 24 अगस्त की शाम किया गया एक ट्वीट खूब वायरल हुआ. पहले ये ट्वीट देखिए.

“रेनॉल्ड्स 045 Fine Carbure अब मार्केट में नहीं मिलेगी. ये एक दौर के ख़त्म होने जैसा है.”

इस ट्वीट को 23 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. तरह-तरह के कॉमेंट्स भी आए. एक यूज़र ने इस पेन की फोटो शेयर करते हुए लिखा,

“मैं अब भी यही यूज़ करता हूं. अपने ऑफिस के लिए ऐसी 15 मंगवाई थी. शायद यही आखिरी थी.”

कुछ लोगों ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने खरीदा है, तो उसपर जवाब आया कि प्रोडक्शन बंद हो गया है, ये आखिरी स्टॉक होगा. इस पेन से जुड़ा एक और ट्वीट देखिए.

“एग्जाम लिखने से लेकर कैसेट टेप ठीक करना हो, ये जादू की छड़ी क्या-क्या करती थी, सिर्फ हम जानते हैं. कुछ लोग इसके ढक्कन से सीटी बजाते थे, तो कुछ उसे चबा जाते थे. हमारे बचपन का एक और चैप्टर ख़त्म हो रहा है.”

हमने भी चेक किया. ऑनलाइन ये पेन अभी भी आसानी से उपलब्ध है. अलग-अलग वेबसाइट्स पर अलग-अलग दाम जरूर है, पर इसमें कंपनी नहीं, वेंडर का हाथ होता है. ख़ैर, आप अभी भी इसे खरीद सकते हैं. नई जेनरेशन के लिए सचिन पाजी का ये ऐड चिपका रहे हैं. ये ऐड इस पेन को और स्पेशल बनाता है.

शुरू कब हुआ?

छानबीन करने पर पता चला कि ये पूरी अफवाह संभवत एक न्यूज़ आर्टिकल से शुरू हुई. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस में 23 अगस्त की सुबह लगभग 9 बजे एक आर्टिकल पब्लिश हुआ. इसे हृदय रंजन ने लिखा था. इसमें रंजन ने इस पेन की खूब तारीफ की. पढ़ेंगे तो पाएंगे कि इसमें ढेर सारा नॉस्टैल्जिया भी है. पर इस आर्टिकल के आखिर में हृदय ने बताया कि रेनॉल्ड्स की पेन का आखिरी स्टॉक ऐमेज़ॉन पर उपलब्ध है. उन्होंने इसके लिए ऑर्डर भी प्लेस कर दिया है.

बता दें, ऐसा हो सकता है कि ये अफवाह कहीं और शुरू हुआ हो. रेनॉल्ड्स ने फिलहाल अपनी बात रखते हुए बता दिया है, कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. ये ख़बर देख जब आप स्कूल लाइफ में पहुंच ही गए हैं, तो हमें कॉमेंट कर ये भी बता ही दीजिए, कि इस पेन से जुड़ी आपकी सबसे अच्छी यादें क्या हैं?

वीडियो: सेहत: ज्वाइंट पेन, एंकल पेन रहता है? तुरंत ये टेस्ट करवाएं