The Lallantop

कंपनी से कर्मचारी इतनी परेशान हो गई, टॉयलेट पेपर पर लिखकर दिया इस्तीफा

दिलचस्प बात ये है कि ये इस्तीफा किसी नॉर्मल कागज या कंप्यूटर पर नहीं बल्कि टॉयलेट पेपर पर लिखा गया है. कंपनी की निदेशक एंजेला योह के इस तरह से इस्तीफा देने के बाद से वर्कप्लेस पर काम की अधिकता, कर्मचारियों से व्यवहार और वातावरण को लेकर एक बहस शुरू हो गई है.

post-main-image
कर्मचारी का इस्तीफा इंटरनेट पर वायरल है (PHOTO- LinkedIn/AI)

दफ्तर अच्छा हो तो काम करना बोझ जैसा नहीं लगता. और दफ्तर का माहौल अच्छा हो तो काम में मन लगा रहता है. लेकिन क्या हो अगर दफ्तर में काम के नाम पर इतना शोषण हो जाए कि आदमी गुस्से में आकर नौकरी छोड़ दे. ऐसा ही एक मामला सिंगापुर से सामने आया है. यहां की एक व्यवसायी महिला - एंजेला योह - लिंक्डइन पर अपना इस्तीफा साझा करने के बाद वायरल हो गई है. दिलचस्प बात ये है कि ये इस्तीफा किसी नॉर्मल कागज या कंप्यूटर पर नहीं बल्कि टॉयलेट पेपर पर लिखा गया है. कंपनी की निदेशक एंजेला योह के इस तरह से इस्तीफा देने के बाद से वर्कप्लेस पर काम की अधिकता, कर्मचारियों से व्यवहार और वातावरण को लेकर एक बहस शुरू हो गई है.

एंजेला योह ने टॉयलेट पेपर पर लिखे गए इस्तीफे में लिखा,

मुझे खुद के लिए टॉयलेट पेपर जैसा महसूस हुआ, जब जरूरत होती है, तब इस्तेमाल किया जाता है, और बिना सोच वापस फेंक दिया जाता है. मैंने अपने इस्तीफे के लिए इस तरह के कागज को ये दिखाने के लिए चुना है कि इस कंपनी ने मेरे साथ कैसा व्यवहार किया है. मैं नौकरी छोड़ रही हूं.

कंपनी की निदेशक ने अपने इस इस्तीफे को सार्वजनिक रूप से साझा किया है. उनका मकसद है कि इस बारे में चर्चा शुरू हो कि वर्कप्लेस पर कर्मचारियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है. उन्होंने स्वीकार किया कि इस कदम ने एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है. एंजेला ने लिखा

अपने कर्मचारियों की वास्तविक रूप से सराहना करें. उन्हें एहसास कराएं कि जब वे नौकरी छोड़ने का फैसला करते हैं, तो वे आभार के साथ जाएं, नाराजगी के साथ नहीं. तारीफ सिर्फ किसी को याद रखने का जरिया नहीं है. यह इस बात को भी दिखाता है कि किसी व्यक्ति को कितना महत्व दिया जाता है ,सिर्फ़ उसके काम के लिए नहीं, बल्कि उसके व्यक्तित्व के लिए भी.

उनकी पोस्ट पर लिंक्डइन के कई यूजर्स ने कॉमेंट किए. साथ इस इस्तीफे ने लोगों के बीच एक नई चर्चा को जन्म दिया है. एंजेला के कॉमेंट पर काफी भावुक प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कई लोगों ने अपने व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किए. लोगों ने कहा कि आजकल लगभग हर कंपनी सिर्फ काम निकालती है. आपकी फिजिकल, मेंटल हेल्थ कैसी है? इससे कंपनी को कोई फर्क नहीं पड़ता. कई लोगों ने ये भी कहा कि इस सिस्टम यानी वर्क कल्चर में सुधार की गुंजाइश भी है. पानी सिर के ऊपर निकलने जैसी स्थिति में ही कोई कर्मचारी इतना परेशान हो जाएगा कि इस तरह से इस्तीफा देगा.

(यह भी पढ़ें: पहले नौकरी से निकाला, फिर नई नौकरी खोजने में मदद, इंटरनेट बोला ‘बॉस हो तो ऐसा’)

वीडियो: सोशल लिस्ट : IPL में CSK vs LSG के मैच के बाद धोनी का जलवा, रिटायरमेंट की बात करते आमने-सामने Fans