The Lallantop

बंगाल में चक्रवाती तूफान 'रेमल' ने दी दस्तक! तबाही के बीच IMD ने दी राहत वाली जानकारी

Severe Cyclonic Storm Remal Updates: IMD ने कहा कि रेमल ने 26 मई की रात को तटीय पश्चिम बंगाल में दस्तक दी. कुछ समय तक नॉर्थ की तरफ बढ़ने के बाद फिर उत्तर पूर्व की तरफ जाते हुए ये धीरे-धीरे कमजोर होना शुरु हो चुका है.

post-main-image
रेमल ने मचाई तबाही (फोटो- इंडिया टुडे)

रेमल चक्रवाती तूफान बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंच गया है (Cyclone Remal Latest Updates). दस्तक के साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश देखी गई. इतनी जोरदार कि निचले इलाके के घरों और खेतों में पानी भर गया है. 135 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाओं ने तबाही मचा रखी है. कच्चे घर उजड़ गए. पेड़-बिजली के खंभे तक उखड़ गए. राजधानी कोलकाता में भी तूफान का असर दिख रहा है. सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है.

रेमल का अरबी में मतलब होता है- रेत. 

27 मई की सुबह को IMD ने तूफान को लेकर जानकारी साझा की और बताया कि रेमल ने 26 मई की रात को तटीय पश्चिम बंगाल में दस्तक दी थी. बताया कि कुछ समय तक उत्तर फिर उत्तर-उत्तरपूर्व की तरफ बढ़कर 27 मई की सुबह से धीरे-धीरे कमजोर होना शुरु हो चुका है.

इंडियन कोस्ट गार्ड स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. 

कोलकाता में क्या हालात?

बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात का असर कोलकाता में भी है. शहर के बीचो-बीच पानी घुस गया है. कोलकाता में तेज आंधी और तूफान के साथ भारी बारिश हो रही है. कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन ने एहतियात के तौर पर कुछ जगहों पर बिजली बंद कर दी. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. 

26 मई की दोपहर तक पश्चिम बंगाल सरकार ने लगभग एक लाख दस हजार लोगों को तटीय और संवेदनशील क्षेत्रों से सेफ जगहों पर शिफ्ट कर दिया. 26 मई की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेमल की प्रतिक्रिया और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता भी की. NDRF की 14 टीमों को कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में तैनात किया गया था. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों से चक्रवाती तूफान रेमल के मद्देनजर घर पर रहने का आग्रह किया था. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि रेमल के पहुंचने की संभावना के बीच राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस राजभवन से स्थिति पर नजर रखने के लिए रात भर जगे रहे. 

ये भी पढ़ें- बंगाल पहुंचने को है तूफान 'रेमल', IMD की चेतावनी के बाद फ्लाइट सस्पेंड, इन इलाकों में दिखेगा असर 

रेमल ने कोलकाता और दक्षिणी बंगाल के अन्य हिस्सों में हवाई, रेल और सड़क परिवहन में भी रुकावट पैदा की. पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कुछ ट्रेनें रद्द कर दीं और कोलकाता हवाई अड्डे ने 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित कर दिया जिससे 394 उड़ानें प्रभावित हुईं. कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह ने भी परिचालन निलंबित कर दिया.

वीडियो: बंगाल में लाखों OBC सर्टिफिकेट रद्द, कलकत्ता HC के फैसेल पर ममता बोलीं- 'नहीं मानेंगे'