के. अन्नामलाई (K. Annamalai) तमिलनाडु के BJP अध्यक्ष. IPL 2023 के फाइनल मैच पर आया उनका एक बयान काफी चर्चा में है. अन्नामलाई का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को फाइनल मुकाबले में इसलिए जीत मिली क्योंकि उसमें एक BJP कार्यकर्ता खेल रहा था. और उसी कार्यकर्ता की वजह से चेन्नई ने गुजरात टाइटंस (GT) को मैच हराया. अन्नामलाई ने ये बात तमिलनाडु के न्यूज़ चैनल से बातचीत में कही.
'हमारे वर्कर ने CSK को IPL जिताया... ', किसने सोचा था तमिलनाडु BJP अध्यक्ष ऐसा भी बोल देंगे
के. अन्नामलाई ने गजब लॉजिक लगाया है
CSK के मैच जीतने के बाद जब अन्नामलाई से मैच को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका कहना था,
'एक BJP कार्यकर्ता ने एमएस धोनी के नेतृत्व वाली टीम के लिए विजयी रन बनाए. रविंद्र जडेजा BJP कार्यकर्ता हैं और वो गुजरात से हैं. उनकी पत्नी BJP विधायक हैं. हमें गर्व है कि CSK के लिए विजयी रन एक BJP कार्यकर्ता ने बनाया.'
बता दें कि सोमवार, 29 मई को हुए IPL के फाइनल मुकाबले में मैच के अंतिम ओवर में जीत के लिए CSK को 13 रन चाहिए थे. जडेजा स्ट्राइक पर आए तो आखिरी 2 गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी. लेकिन, राजकोट के इस खिलाड़ी ने अगली दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
‘अभी भी धोनी के लिए खुश होते हैं’अन्नामलाई ने GT के खिलाड़ी साई सुदर्शन की भी तारीफ की, साई तमिलनाडु से आते हैं, लेकिन IPL में GT के लिए खेल रहे हैं. फाइनल मुकाबले में साईं ने CSK के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. अन्नामलाई ने उन्हें लेकर कहा,
'मुझे एक तमिलियन होने पर भी गर्व है. CSK की तुलना में GT में ज्यादा तमिल खिलाड़ी थे और मैं उनके लिए भी जश्न मनाऊंगा... एक तमिल खिलाड़ी (साई सुदर्शन) ने 96 रन बनाए, हम उसका भी जश्न मनाएंगे. CSK में एक भी तमिल खिलाड़ी नहीं खेला. लेकिन हम अभी भी एमएस धोनी की वजह से CSK के लिए खुश होते हैं.'
तमिलनाडु के BJP अध्यक्ष अन्नामलाई के दावे से अलग देखें तो ये साफ नहीं है कि जडेजा BJP के कार्यकर्ता हैं या नहीं. हालांकि, ऐसा कई बार हो चुका है जब जडेजा ने BJP को सपोर्ट करने की बात कही. साल 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा ने BJP के टिकट पर जामनगर उत्तर सीट से चुनाव लड़ा था. उन्हें 80 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली थी. इससे पहले साल 2019 में रीवाबा जडेजा आधिकारिक तौर पर BJP में शामिल हुई थीं, जिसके तुरंत बाद रविंद्र जडेजा ने एक ट्वीट कर कहा था कि वो BJP को सपोर्ट करते हैं.
वीडियो: चैंपियन CSK के मालिक ने धोनी से फोन कर क्या कहा, पूरी टीम को कहां आने का न्योता दे दिया?