The Lallantop
Logo

कौन से हैं रतन टाटा के सबसे सफल स्टार्टअप निवेश?

देश के सम्मानित उद्योगपति और TATA Sons के चेयरमैन रहे रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. 9 अक्टूबर को देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

9 अक्टूबर, 2024 को दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया. 86 वर्षीय रतन टाटा अपने कारोबारी समझ, कारोबार के तौर तरीकों और समाज सेवा के लिए तो जाने ही जाते थे. इसके इतर उन्हें नई जमाने की कंपनियों. माने स्टार्टअप्स में भी निवेश करने का बड़ा शौक था. आज इस वीडियो में हम आपको उन्हीं कुछ स्टार्टअप्स के बारे में बताएंगे जिनमें रतन टाटा ने निवेश कर रखा था. रतन टाटा को इनोवेटिव बिजनेस आईडिया वाली कंपनियां बड़ी पसंद थी. जहां टैलेंट, इनोवेशन नजर आया. वहां रतन टाटा का निवेश जाना तय है. डेटा प्लैटफॉर्म ट्रैक्सन के मुताबिक रतन टाटा ने करीबन 45 स्टार्टअप्स में निवेश कर रखा था.