The Lallantop

'BJP, RSS का बजरंग दल से कोई रिश्ता नहीं', हिमंता बिस्वा सरमा को ऐसा क्यों कहना पड़ा?

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने विधानसभा में सबके सामने इतनी बड़ी बात बोल दी

post-main-image
हिमंता बिस्वा सरमा ने बजरंग दल वाले मामले पर अपना रुख साफ कर दिया | फाइल फोटो: आजतक

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बजरंग दल पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बजरंग दल किसी भी तरह से BJP या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा नहीं है. सोमवार (11 सितंबर) को असम की नई विधानसभा बिल्डिंग में पहला सत्र शुरू शुरू हुआ. इसी दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने ये बात कही.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने सदन में कई स्थगन प्रस्ताव पेश किए. इनका कहना था कि अगर उनके स्थगन प्रस्ताव स्वीकार नहीं किए जाएंगे तो वो सदन से वॉकआउट कर देंगे, जबकि वो नहीं चाहते कि विधानसभा की नई बिल्डिंग की शुरुआत इस तरह से हो. इसके बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी से सभी स्थगन प्रस्तावों को स्वीकार करने का अनुरोध किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सभी प्रस्ताव स्वीकार कर लिए. इनमें से एक प्रस्ताव बजरंग दल द्वारा हथियारों का प्रशिक्षण देने से भी जुड़ा था.

हथियारों की ट्रेनिंग का मामला क्या है?

इस साल जुलाई में असम के मंगलदाई इलाके के एक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें कुछ लड़के हथियारों की ट्रेनिंग लेते दिख रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद असम पुलिस ने इस ट्रेनिंग का आयोजन करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. बजरंग दल से जुड़े बताए गए इन लोगों के खिलाफ अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया गया था.

सोमवार को विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पर जब चर्चा हुई तो AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की जानकारी के बिना इस तरह का आयोजन होना संभव नहीं है. उन्होंने पिछले साल असम के धुबरी इलाके में भी इसी तरह के एक कार्यक्रम की बात करते हुए कहा,

हम इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहते हैं, लेकिन हम इसे विधानसभा के सामने ला रहे हैं क्योंकि ये संगठन (बजरंग दल) राज्य में जिस तरह का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, उसे देखते हुआ सरकार को विधानसभा को बताना चाहिए कि वो ऐसा दोबारा कभी नहीं होने देगी.

ये भी पढ़ें:- शरीयत पर कुछ बड़ा करने वाले हैं असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा?

हिमंता ने बजरंग दल पर क्या-क्या बोला? 

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि पुलिस ने ये मामला सामने आते ही FIR लिख ली थी. जो भी मामले के आरोपी हैं उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी. इतनी बात कहने के बाद हिमंता ने बजरंग दल को लेकर एक स्पष्टीकरण दिया. बोले,

आरएसएस और BJP का राष्ट्रीय बजरंग दल के साथ दूर-दूर तक संबंध नहीं है... VHP और बजरंग दल ये दोनों समानांतर संगठन हैं जो अपने आप कई तरह के काम करते हैं. हमारी BJP इनका हिस्सा नहीं है और न ही RSS किसी तरह से इनसे जुड़ा है.'

इस दौरान असम के सीएम ये भी बोले कि एक साइड का ये एक उदाहरण मिला है, दूसरी तरफ तो ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते रहते हैं.

ये भी करें:- 'मुसलमानों के वोट नहीं चाहिए क्योंकि...', असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने अब क्या बोल दिया?

वीडियो: असम CM हिमंता बिस्वा शर्मा ने BJP और मुस्लिमों के रिश्तों पर अब क्या बोल दिया?