The Lallantop

रामलला के 'श्रीमुख' की पहली तस्वीर सामने आई, आप भी देखिए

मूर्ति के बाहरी हिस्से में विष्णु के दस अवतार दिखाई दे रहे हैं.

post-main-image
रामलला की मूर्ति में पैरों की तरफ दाहिने हिस्से में भगवान हनुमान की मुद्रा बनी हुई है. (फोटो- ट्विटर)

अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को ‘रामलला’ की जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उसकी पहली झलक 18 जनवरी को सामने आ गई थी. हालांकि, ‘रामलला’ की जो तस्वीर सामने आई थी उसमें उनका चेहरा व हाथ पीतांबर वस्त्र और शरीर सफेद रंग के अंग वस्त्र से ढंका हुआ था. अब रामलला के ‘श्री मुख’ की पूरी तस्वीर सामने आ गई है (Ramlala shrimukh picture). मूर्ति के बाहरी हिस्से में भगवान विष्णु के दस अवतार दिखाई दे रहे हैं. साथ ही ऊँ और स्वास्तिक का निशान भी नजर आ रहा है. मूर्ति में चक्र और गदा भी देखा जा सकता है.

‘रामलला’ की मूर्ति में पैरों की तरफ दाहिने हिस्से में भगवान हनुमान की मुद्रा बनी हुई है. बाईं तरफ गरुड़ बने हुए हैं. रामलला, ‘कमल-दल’ पर खड़े हुए हैं. इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है.

हालांकि, प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रामलला की फोटो वायरल होने पर मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज दुखी हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी पुष्टि अरुण की पत्नी विजेता ने की है. इससे पहले अरुण की मेहनत पर पत्नी विजेता ने कहा था,

“अरुण ने काम से कभी समझौता नहीं किया. हमेशा अपना 100 फीसदी देते हैं, बहुत सारी रिसर्च करते हैं दिन-रात. बहुत ही समर्पित होकर लगे रहते हैं तब तक, जब तक उन्हें शिला पर स्वयं भगवान नजर नहीं आ जाते...”

मंदिर के गर्भगृह में रखी गई मूर्ति

18 जनवरी को भगवान राम की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह के अंदर रखा गया. मंत्रोच्चार और पूजन के साथ मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया गया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ये तस्वीरें विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने साझा की थीं. 

बालस्वरूप में हैं राम

'रामलला' की ये मूर्ति 51 इंच ऊंची है और 1.5 टन वजनी है. मूर्ति में भगवान राम को पांच साल के बालक के रूप में दिखाया गया है. वो उसी पत्थर से बने कमल पर खड़े हैं. बता दें कि इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में होगी. इस दौरान भव्य समारोह का आयोजन होगा.

वीडियो: राम मंदिर में दर्शन के लिए लाइन कैसे लगानी है, कैसे हो रहे हैं दर्शन?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स