The Lallantop

रामायण के 'विभीषण' नहीं रहे, कहां हैं बाकी लोग?

मुकेश रावल की डेथ की खबर तो मिल चुकी होगी. बाकी लोग कहां हैं और क्या कर रहे हैं. ये पता कर लो.

post-main-image
रामायण सीरियल याद है? सन 87 में शुरू हुआ था. रामानंद सागर वाला. उस जमाने में रहे होगे तब याद होगा न. टीवी मंदिर हुआ करता था उस वक्त. अरुण गोविल राम होते थे. इतिहास के सबसे धाकड़ सीरियल में विभीषण का रावल करने वाले मुकेश रावल नहीं रहे. उनके जानने वालों ने बात कन्फर्म कर दी है. रेलवे की प्रेस रिलीज के हिसाब से पूरा मामला ये है. 65 साल के मुकेश आने वाली गुजराती फिल्म की डबिंग के लिए जा रहे थे. सुबह उनकी डेडबॉडी कांदीवली रेलवे ट्रैक पर मिली. साढ़े नौ बजे. बीती 16 तारीख को उनके रिश्तेदार वहां पहुंचे और बॉडी की शिनाख्त की. पता चला कि ट्रेन हादसे में जान गई है. जैसे ही मुकेश की डेथ की खबर फैली, कुछ मीडिया वाले फैल गए. उसे सुसाइड केस बताया. लेकिन मुकेश की रिश्तेदार तेजल रावल ने कहा कि ऐसा हो नहीं सकता. मुंबई में आज क्रिया करम होगा. कहां हैं रामायण के बाकी लोग मुकेश रामायण में विभीषण बने. जिद, सत्ता और औजार जैसी हिंदी फिल्मों में रोल किए. गुजराती सिनेमा का जाना माना नाम थे. और जो उनके बड़े भाई बने थे. यानी रावण. अरविंद त्रिवेदी. उनकी भी पहचान रामायण से बनी लेकिन हैं वो भी गुजराती सिनेमा के धुरंधर. हिंदी गुजराती मिलाकर करीब ढाई सौ फिल्में कर चुके हैं. सन 91 में सांसदी का चुनाव लड़े. जीते भी. फिलहाल वो बाहर कम आते जाते हैं. बुलाए जाने पर प्रवचन करते हैं या फिर आराम. राम से पहले बात करो सीता की. काहे कि नाम लेने में भी लोग सीता राम करते हैं. तो रामायण की सीता दीपिका चिखलिया अब दीपिका टोपीवाला बन गई हैं. हेमंत टोपीवाला से शादी के बाद. उनकी कॉस्मेटिक कंपनी है जिसका कारोबार दीपिका देखती हैं. और राम? अरुण गोविल. राम अब भी टीवी पर एक्टिव हैं. उनके सीरियल आते ही रहते हैं. देखते होगे. हनुमान का रोल करने वाले पहलवान और एक्टर दारा सिंह की 12 जुलाई 2012 में डेथ हो गई थी. जब वी मेट में दादा जी बने थे. आखिरी फिल्म थी अता पता लापता. एक लेस नोन फैक्ट बताते हैं दशरथ के बारे में. बाल धूरी बने थे दशरथ. मशहूर मराठी थिएटर और फिल्म आर्टिस्ट. इनकी शादी असल में कौशल्या से हुई थी. सीरियल में नहीं असल में. जयश्री गडकर से. ये भी एक्ट्रेस रही हैं. रामायण में कौशल्या बनी थीं. मराठी सिनेमा और थिएटर में ये अब भी सक्रिय हैं. सारे एक्टर्स का रिकॉर्ड रखना थोड़ा मुश्किल है. फिर भी ये बता दें कि रामायण के ज्यादातर लोग एक्टिंग से रिटायरमेंट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें: बेवफा सनम के हीरो का नाम क्या था. एक फिल्म के बाद उनका कुछ पता नहीं चला. कहां हैं आजकल वो? सर, मेरा सवाल है कि एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री आजकल कहां हैं. काफी सालों से उनका कोई पता नहीं. ममता कुलकर्णी कहां गईं? एक्ट्रेस किमी काटकर अब कहां हैं?