राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान चल रहा हैं. देशभर के लोग रामलला की मूर्ति के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं. मुख्य अनुष्ठान के लिए मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया है (Pran Pratishtha Photo Video). श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया पर मंदिर के अंदर की फोटो-वीडियो शेयर की हैं.
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो गई, तस्वीरों में देखिए कैसे हुआ अनुष्ठान
Ram Mandir परिसर के अंदर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान चल रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने फोटो-वीडियो शेयर की हैं.
अनुष्ठान के तहत स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन और आरती की गई.
सफेद फूलों से सजाई गई पहले से स्थापित देवता की पूजा.
कांची कामकोटि पीठम के शंकराचार्य स्वामी श्री विजयेंद्र सरस्वती जी महाराज मंदिर अनुष्ठान यज्ञशाला में पहुंचे और अपनी शुभकामनाएं अर्पित कीं.
मंदिर के अंदर से लाइव प्रसारण किया जा रहा है. मुख्य समारोह की लाइव स्क्रीनिंग आज सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी. इसे देश भर के मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर प्रसारित किया जाएगा.
मंदिर को अंदर और बाहर से कैसे सजाया गया, वो भी देख लीजिए.
मंदिर के अंदर का सुंदर नजारा. ये फोटो 20 जनवरी को पोस्ट की गई थी. अनुष्ठान के लिए हॉल को फूलों से सजाया गया है.
प्राण प्रतिष्ठा में क्या होता है?प्राण प्रतिष्ठा का मतलब होता है जीवन देना. हिंदू धर्म में जब भी किसी पूजा स्थल पर मूर्ति स्थापित की जाती है तो प्राण प्रतिष्ठा के बिना उसकी पूजा नहीं शुरु की जाती. मान्यता है कि प्राण प्रतिष्ठा से देवी-देवता उस मूर्ति में साक्षात अवतरित हो जाते हैं. या आसान शब्दों में कहें तो मूर्ति में प्राण आ जाते हैं और वो पूज्यनीय हो जाती है.
ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े वो बड़े नाम जो आज दिनभर आपको सुनाई देंगे
प्राण प्रतिष्ठा के तहत वेदों और पुराणों में लिखे अनुष्ठानों के जरिए प्रतिमा को देवी-देवता के साक्षात स्वरूप में बदलने की मान्यता है. इसमें मूर्ति को गंगा जल या पवित्र जल से स्नान करवाया जाता है. साफ कपड़े से मूर्ति को पोछते हैं. नए कपड़े पहनाते हैं. मूर्ति को आसन पर विराजमान किया जाता है. फिर विधिवत तरीके से भगवान का श्रृंगार और पूजा की जाती है.
वीडियो: हम वानर सेना का हिस्सा...' राम मंदिर बनाने वाले इंजीनियर्स क्या बोल भावुक हो गए?