भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. न्यूज एजेंसी ANI ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के हवाले से जानकारी दी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता कृष्ण गोपाल और राम लाल के साथ आलोक कुमार ने आडवाणी से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद बताया गया कि वो 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे.
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी, क्या जोशी भी आएंगे?
राम मंदिर ट्रस्ट ने Lal Krishna Advani और Murli Manohar Joshi के खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया था. और उनसे समारोह में नहीं आने का आग्रह किया था.

आलोक कुमार ने कहा कि अयोध्या में लालकृष्ण आडवाणी के लिए सभी जरूरी मेडिकल सेवाओं की व्यवस्था की जाएगी. इससे पहले, मंदिर ट्रस्ट ने आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया था. और उनसे समारोह में नहीं आने का आग्रह किया था. हालांकि, इसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने दोनों नेताओं को निमंत्रण भेजा था. अब खबर है कि आडवाणी समारोह में पहुंचने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: 'राम मंदिर बनेगा, तभी बात करूंगी' कहकर 31 साल से खामोश महिला 22 जनवरी को बोलेंगी
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. आलोक कुमार के अनुसार, समारोह में हजारों संतों को आमंत्रित किया गया है.
इस बीच कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आ गई है. पार्टी ने बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने कार्यक्रम में जाने का न्योता अस्वीकार कर दिया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया,
“पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय चेयरपर्सन सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए न्योता मिला था. भगवान राम को देश में लाखों लोग पूजते हैं. धर्म एक निजी मामला है. लेकिन RSS और बीजेपी ने अयोध्या के राम मंदिर को एक पॉलिटिकल प्रोजेक्ट बना दिया. अधूरे मंदिर का उद्घाटन सिर्फ चुनावी फायदों के लिए किया जा रहा है.”
मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, यह समारोह 16 जनवरी से शुरू होगा और अगले 7 दिनों तक चलेगा. 22 जनवरी की दोपहर को राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला को विराजमान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रात में अंदर से ऐसा दिखता है राम मंदिर, तस्वीरें वायरल
वीडियो: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: क्या है अयोध्या का सिक्योरिटी प्लान? आम लोगों को सौंपा गया बड़ा काम