Rakhi आ गई है. भाई सोच ही रहे होंगे कि अपनी बहनों को क्या गिफ्ट्स दें. ऐसे में उनका काम थोड़ा आसान करने का दावा मार्केट में चल रहा है. ‘’This is peak digital india moment'' कैप्शन के साथ एक वीडियो ट्विटर पर वायरल है. जिसमें एक महिला के हाथ पर QR कोड बना हुआ है. इसे देखकर लोग Rakshabandhan पर पैसे देने जैसी बातें कह रहे हैं. लेकिन पइसा ट्रांसफर करने का विचार आया हो, तो ये स्टोरी पूरी पढ़िएगा. क्योंकि इस वीडियो का सच सिर्फ इतना ही नहीं है.
मेहंदी वाले राखी QR कोड से बहनों को पैसे भेजने की सोच रहे हैं, तो रुक जाइए
मेहंदी के डिजाइन में QR कोड लगाना कोई बड़ी बात नहीं है. बस थोड़ी सी तैयारी, सफाई और सही से प्रिंटिंग की जरूरत पड़ेगी. लेकिन ज़िंदगी उतनी भी आसान नहीं, जितनी ट्विटर पर लगती है.

इस वीडियो को ट्विटर पर @Ravisutanjani नाम के यूजर ने 29 अगस्त को शेयर किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला के हाथ पर से QR कोड बना हुआ है. महिला का हाथ आगे आता है. फ़ोन पर उसे स्कैन किया जाता है और पेमेंट का ऑप्शन आ जाता है. इस वीडियो में मैसेज लिखा हुआ है,
"दिस राखी डिजिटल मेहंदी"
माय वडोदरा नाम के X अकाउंट पर लिखा गया,
"भारत में UPI की सफलता इतनी बड़ी है कि दूसरे देश इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते.
मेहंदी डिजाइन में UPI QR कोड."
दोनों अकांउट से वीडियो वायरल हुआ. जिसे देखकर लोग आह्लादित हैं. कह रहे हैं,
वाह! UPI का बेजोड़ इस्तेमाल.
भारतीय UPI लिट है.
अमेजिंग तकनीक है. ये भारत की अचीवमेंट है. एक समय आएगा जब हम दुनिया पर राज करेंगे.
दर्शन नाम के एक यूजर ने लिखा,
“मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है.”
राघव नाम के यूजर ने PM मोदी की फ़ोटो शेयर की, उनके फेमस डायलॉग के साथ,
“कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास!”
सेजल नाम की यूजर ने शादी से QR कोड को जोड़कर लिखा,
मेहंदी QR कोड का सच क्या है?“यह कितना मज़ेदार है. सोचिए शादी में शगुन देने के बजाय, दूल्हा और दुल्हन दोनों के कपड़ों/मेहंदी पर QR कोड बना हुआ हो.”
ऊपर हमने आपको वो दो अकांउट दिखाए, जिनकी वजह से वीडियो वायरल हुआ. लेकिन मूल वीडियो @yash_mehndi नाम के इस्ंटाग्राम अकांउट का है. वैस मेहंदी के डिजाइन में QR कोड लगाना कोई बड़ी बात नहीं है. बस थोड़ी सी तैयारी, सफाई और सही से प्रिंटिंग की जरूरत पड़ेगी. आइडिया के लेवल पर ये ज़रूर मज़ेदार है. इसीलिए लोगों ने इस वीडियो को पसंद खूब किया. लेकिन हम बता दें, ये तरीका उतना भी सरल नहीं, जितना वीडियो में नज़र आ रहा है.
अगर आप वीडियो को ध्यान से देखें तो आपको पता चलेगा ये मोबाइल से QR कोड को स्कैन नहीं कर रहे हैं. स्कैन और पेमेंट होने का वीडियो चला रहे हैं. मोबाइल स्क्रीन पर नीचे वीडियो पॉज करने का ऑप्शन आ रहा है माने वीडियो प्ले हो रहा है. यश ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,
“ये बस कॉन्टेंट है. मैंने पेमेंट ट्रांजेक्शन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग को मेहंदी वीडियो के साथ एडिट किया है ताकि दोनों असली दिखें. मेहंदी QR कोड पेमेंट्स के लिए इस्तेमाल नहीं हो सकता. ये बस फन के लिए है.”
लेकिन इस सत्य के बावजूद जनता का उत्साह ठंडा तो कतई नहीं पड़ा है. सो इस वीडियो पर जन्नत नाम की यूजर ने लिखा,
“मैं भी अपनी शादी पर ऐसे ही हाथ पर मेहंदी लगवाउंगी फिर जो भी स्टेज पर आएगा उसके आगे हाथ कर दूंगी.”

अंत में: QR से दें, या बिना QR. तोहफा ज़रूर दें. हैप्पी राखी.
ये भी पढ़ें: चार चक्के वाली ये बाइक कभी नहीं देखी होगी, ये बंदा सड़क पर दौड़ा रहा है
वीडियो: सोशल लिस्ट: पोस्टमॉर्टम हाउस में कैसे चलने लगी सीढ़ी? SRMS बरेली का बताया जा रहा वीडियो