The Lallantop

उम्र में छोटे योगी के पैर छुए, रजनीकांत ने इसके पीछे क्या वजह बता दी?

रजनीकांत ने जब योगी आदित्यनाथ के पैर छुए थे, तो कई तरह की बातें हुईं. अब इस मामले पर उनका जवाब आया है.

post-main-image
योगी आदित्यनाथ के पैर छूने पर जमकर ट्रोल हुए थे रजनीकांत (फोटो- आजतक/ट्विटर)

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikant) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. वजह है उनका वो वीडियो, जिसमें वो UP के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं. वो वीडियो खूब वायरल हुआ. योगी आदित्यनाथ उम्र से उनसे छोटे हैं. इसे लेकर अलग-अलग तरह की बातें हुईं. अब मामले पर सफाई देते हुए रजनीकांत ने बताया कि उन्हें योगी और संन्यासी लोगों के पैर छूने की आदत है.

चेन्नई एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने रजनीकांत से मामले पर जवाब मांगा. इस पर वो बोले,

योगियों या संन्यासियों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेना मेरी आदत है. भले ही वे मुझसे छोटे हों.

हाल ही में रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज हुई है. फिल्म के प्रोमोशन के लिए वो लखनऊ भी गए. वहां योगी सरकार के मंत्रियों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इसी दौरान रजनीकांत CM से मिलने उनके आवास पहुंचे और मिलते ही उनके पैर छू लिए. CM योगी ने भी गुलदस्ता देकर रजनीकांत का स्वागत किया. इस दौरान रजनीकांत के साथ उनकी पत्नी लता भी मौजूद थीं. तभी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

इस बीच कई तरह की बातें हुईं. कई लोगों ने पूछा कि आखिर उम्र में अपने से छोटे व्यक्ति के पैर क्यों छुए? कई लोगों ने रजनीकांत का समर्थन किया. कहा कि यह उनके संस्कार हैं और पैर छूना किसी का सम्मान करने का एक तरीका है. इस बीच रजनीकांत उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मिले.  

फिल्म धमाल मचा रही है

बता दें, फिल्म 'जेलर' के जरिए रजनीकांत ने दो साल बात स्क्रीन पर वापसी की है. साउथ के कई ऑफिसेज में 'जेलर' देखने के लिए बाकायदा ऑफिशियल छुट्टी रखी गई. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जेलर ने पहले दिन ही 48.35 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी. फिल्म ने दुनिया भर में अब तक 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

वीडियो: 'जेलर' फिल्म के लिए रजनीकांत, शिव राजकुमार, मोहनलाल और तमन्ना भाटिया की फीस पता चल गई