The Lallantop

पीएम मोदी के बहाने पायलट ने गहलोत पर तंज कसा था, अब पलटवार आया है

एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अशोक गहलोत की तारीफ कर दी थी.

post-main-image
गहलोत और सचिन पायलट के बीच जुबानी जंग जारी (फोटो- आज तक)

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी ही पार्टी के बड़े नेता और धुरविरोधी सचिन पायलट को जवाब दिया है. सचिन पायलट ने पीएम नरेंद्र मोदी के अशोक गहलोत की तारीफ करने को लेकर उन पर तंज कसा था. पायलट ने कहा था कि पीएम मोदी ने पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी जो आगे चलकर पार्टी छोड़ गए. इस बारे में जब सीएम अशोक गहलोत से सवाल किया गया तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नियमों को हवाला देकर कहा कि ऐसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए.

बुधवार, दो नवंबर को अशोक गहलोत अलवर के खैरथल पहुंचे थे. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक गहलोत ने कहा कि पूरे देश के अंदर जनता "त्रस्त" है, ऐसे में पार्टी का लक्ष्य सरकार बनाना होना चाहिए. गहलोत ने कहा,

वैसे तो ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. हमारे महामंत्री वेणुगोपाल ने कहा था कि बयानबाजी कोई नहीं करेगा. अभी हमारे सामने एक ही मकसद होना चाहिए. जनता त्रस्त है. राजस्थान के अंदर, पूरे देश के अंदर तनाव है, हिंसा हो रही है, महंगाई है, बेरोजगारी है. उसके एक तरफ राहुल गांधी पसीना बहा रहे हैं. 25 किलोमीटर रोज चल रहे हैं. हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हम अगली बार सरकार कैसे बनाएं. हमने राजस्थान में कई स्कीम लागू कीं. कोरोना का प्रबंधन हमने शानदार तरह से किया था. हम अगली सरकार बनाने पर फोकस कर रहे हैं.

गहलोत ने दावा किया कि उनकी सरकार ने सबको सोशल सिक्योरिटी प्रदान की है, महंगाई का बीमा दिया है, फ्री इलाज की व्यवस्था की है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता के मुताबिक पहले राजस्थान में लोग गहने बेचते थे, घर गिरवी रखते थे और उधार लेकर इलाज कराते थे. अब ये सब खत्म हो चुका है. सीएम ने कहा कि 2012-13 में उन्होंने फ्री दवाइयों और जांच की व्यवस्था की थी, जिसको बाकी राज्यों में सराहा भी गया था.

ये सब दावे करने के बाद गहलोत ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह कर अपनी सरकार के कामों का आकलन कर पूरे देश में लागू करने की अपील की थी. हालांकि राजस्थान के सीएम ने आगे कहा, “लेकिन मोदी जी ने कल मुझे निराश किया है. मैंने तीन बातें उनसे कही थीं, लेकिन उन्होंने कोई आश्वासन नहीं दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की जनता को निराश किया है. उन्होंने आदिवासियों के लिए मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की घोषणा नहीं की.”

वीडियो- पीएम मोदी के सामने अशोक गहलोत ने बताया दुनिया में उन्‍हें इतना सम्‍मान क्‍यों मिलता है?