The Lallantop

चवन्नी कमाने का सुनहरा मौका! अपराधी को पकड़ने के लिए 25 पैसे का इनाम रखा गया

भरतपुर पुलिस ने खूबीराम जाट नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ 25 पैसे का इनाम घोषित किया है. उसके खिलाफ कुल तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि उसे अपमानित करने के लिए ऐसा किया गया है.

post-main-image
भरतपुर पुलिस की इनाम राशि पर लोगों ने ले ली मौज. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

25 पैसे की कीमत आज के जमाने में कितनी होती है? ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी का सपना देखने वाले देश में तो इसकी कीमत न के बराबर है. किसी दुकान पर 25 पैसे (अगर आपके पास गलती से हों) लेकर जाएंगे तो दुकानदार आपको अपने दरवाजे से रुख़सत कर देगा. लेकिन क्या हो जब आपको पता चले कि नवंबर 2024 में 25 पैसे की इनाम राशि घोषित हुई है. ऐसा ही कुछ वाकया राजस्थान से सामने आया है. वहां पुलिस ने अपराधी को ‘चवन्नी छाप’ घोषित कर दिया है.

पुलिस ने सोशल मीडिया पर किया एलान

राजस्थान का एक जिला है - भरतपुर. वहां के खूबीराम जाट नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने 25 पैसे का इनाम घोषित किया है. उनके खिलाफ कई मामले भरतपुर के लखनपुर थाने में दर्ज हैं. खूबीराम के खिलाफ मारपीट, हत्या के प्रयास और अनुसूचित जाति/जनजाति के खिलाफ अपराध के आरोप हैं. पुलिस को उनकी तलाश है. लेकिन वे मिल नहीं रहे. ऐसे में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने इतना ‘भारी-भरकम’ इनाम रखा है.

यह एलान भरतपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. पुलिस ने अपनी पोस्ट में लिखा है,

“भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल ने मई के रहने वाले वांछित अपराधी खूबीराम जाट पर 25 पैसे का इनाम घोषित किया है. अपराधी के बारे में जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.”

पोस्ट में पुलिस ने लगभग हर बात हैशटैग के सहारे लिखी है. खुद ही देखिए.

लोगों ने मज़े लेने में देर नहीं की

सोशल मीडिया पर इस तरह का एलान होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया आना स्वभाविक था. प्रतिक्रिया आईं भी. भरतपुर पुलिस के पोस्ट पर लोगों ने मौज लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सलिक खान नाम के यूजर ने इसे हिंदी फिल्म शोले के एक डायलॉग से जोड़ते हुए लिखा, 

“अरे ओ सांभा. कितना इनाम रखा है सरकार हम पर ?25 पैसे सरदार!”

The Lallantop: Image Not Available
सलिक खान के पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

वहीं, पार्थ कुलकर्णी को ‘कौन बनेगा करोड़पति (KBC)’ वाले बच्चन अमिताभ याद आए. उन्होंने KBC में अमिताभ की बोली एक लाइन पोस्ट की. 

“क्या करेंगे आप इतनी धनराशि का?”  

लोगों ने जो मज़े लिए हैं उसका स्क्रीनशॉट
भरतपुर पुलिस के पोस्ट पर आए कॉमेंट का स्क्रीनशॉट
7-8 महीने से अपराधी चल रहा फरार

भरतपुर पुलिस के पोस्ट और उस पर आए रिएक्शन देखकर हमने पुलिस अधीक्षक (SP) मृदल कच्छावा से बात की. उन्होंने हमें बताया, 

“48 साल का खूबीराम पिछले 7-8 महीने से फरार चल रहा है. उसके खिलाफ मार-पीट और एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज है. उसके सिर पर 25 पैसे का इनाम राशि इसलिए रखा गया है ताकि वे इसे अपना अपमान समझे.”

पुलिस ने जानकारी दी कि ऐसे केस में इनाम राशि शून्य रुपये से लेकर 25 हजार तक कुछ भी रखा जा सकता है. मैक्सिमम राशि की तो लिमिट तय है, ऐसे में पुलिस ने सोचा होगा कि कम से कम इनाम राशि कितनी रखी जा सके.

पुलिसिया रिकॉर्ड बताते हैं कि खूबीराम जाट के खिलाफ कुल तीन मामले दर्ज हैं. एक मामला साल 1999 में दर्ज किया गया था, तो दूसरा 2013 में. लेकिन जिस मामले उसकी खोजाई चल रही है, वो है मुकदमा संख्या 99/204. इसमें खूबीराम के खिलाफ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अत्याचार का मामला दर्ज किया गया है.

50 पैसे का भी इनाम रखा जा चुका है

इससे पहले अक्टूबर 2024 में राजस्थान के झुंझुनू पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे एक बदमाश के खिलाफ 50 पैसे का इनाम घोषित किया था. इसके पीछे झुंझुनू पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई की दलील थी कि बदमाश अपने ऊपर रखे इनाम को अपने रुतबे से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं, ऐसे में 50 पैसे का इनाम उनकी औकात दिखाने के लिए घोषित किया गया है. 

50 पैसे का इनाम तो हमने देख लिया. लेकिन 25 पैसे के इनाम का मामला संभवत: पहली बार आया है.

वीडियो: जमघट: नाना पटोले ने चुनाव, सीट शेयरिंग और प्रफुल्ल पटेल से नाराजगी पर क्या बता दिया?