The Lallantop

राजस्थान: शख्स को ससुराल में 19 दिन तक बंधक बना रखा, फिर पेड़ से बांधकर पीटा, VIDEO वायरल

Rajasthan News: 4 सितंबर को पीड़ित और उसकी पत्नी बोरिन पहुंचे थे. जहां आरोपियों ने पीड़ित को धोखे से घर में बंद कर दिया. इसके बाद पीड़ित को 19 दिनों तक बंधक बनाए रखने का आरोप है.

post-main-image
पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
राम प्रसाद मेहता

राजस्थान (Rajasthan) में एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटने और जूतों की माला पहनाने का मामला सामने आया है. मामला बारां सदर थाना क्षेत्र के बोरिना गांव का है. आरोप है कि पीड़ित युवक के कपड़े उतरवाए गए और उसे महिलाओं के कपड़े पहनने को मजबूर किया गया. घटना का वीडियो भी बनाया गया. 23 सितंबर को इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पीड़ित युवक की पत्नी भी शामिल है.

इंडिया टुडे से जुड़े राम प्रसाद मेहता की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित युवक के भाई पर मारपीट करने वाले परिवार की एक महिला को अपने साथ ले जाने का आरोप है. युवक ने पुलिस को बताया है कि उसे 19 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया. सदर थाना के CI छुट्टनलाल ने बताया कि पीड़ित कलमंडा हाल गिदपटा का रहने वाला जगमोहन मोग्या है. उसने बताया है कि बोरिना के रहने वाले बाबूलाल मोग्या ने उसे और उसकी पत्नी रुक्मणीबाई मोग्या को फोन करके बुलाया था. फोन करने वाले ने बताया कि उसकी पत्नी को लाने खल्दा चलना है. 

ये भी पढ़ें: राजस्थान- RAS अधिकारी की सर्जरी के कुछ दिन बाद मौत, लापरवाही के आरोप पर जांच शुरू

शिकायत के मुताबिक, 4 सितंबर को पीड़ित और उसकी पत्नी बोरिना पहुंच गए. जहां बाबूलाल मोग्या, रामेश्वर मोग्या, रामेश्वर की पत्नी रुक्मणी, द्वारकाबाई मोग्या, रुक्मणीबाई मोग्या और विनोद बाई मोग्या ने पीड़ित को धोखे से घर में बंद कर दिया.

इसके बाद 22 सितंबर की सुबह उसे घर से निकाला और रामेश्वर मोग्या के घर के सामने ले गए. आरोपियों ने वहां युवक को घसीटा और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद पीड़ित को जंजीर के सहारे पेड़ से बांध दिया गया. आरोप है कि बाबूलाल ने युवक को जूतों की माला पहना दी और कपड़े उतारकर उसे बेइज्जत किया.

पीड़ित के जीजा जलप्रसाद और मुकेश ने समझा-बुझाकर मामले को शांत किया. तब जाकर पीड़ित को छोड़ा गया. लेकिन तब तक पुलिस को भी जानकारी मिल गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 

वीडियो: राजस्थान के भिवाड़ी में ज्वैलरी शोरूम में घुसे बदमाश, मालिक को गोली मारी!