महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के मुखिया राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शिवसेना (Shivsena) के संस्थापक बाल ठाकरे (Bal Thackeray ) लाउडस्पीकर (Loudspeaker) पर मराठी में बोल रहे हैं. कह रहे हैं कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में हमारी सरकार आने पर मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जाएंगे, सड़कों पर नमाज बंद होगी.
"मस्जिद से लाउडस्पीकर हटेगा" - राज ठाकरे ने बाल ठाकरे का बहुत पुराना वीडियो शेयर किया
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बाल ठाकरे का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. जिसमें बाल ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कर रहे हैं. राज ठाकरे ने कहा था कि 3 मई के बाद बाल अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो 4 मई से जो होगा वो उसके जिम्मेदार नहीं होंगे
देखिए वीडियो :
वीडियो में बाल ठाकरे कह रहे हैं :
"जिस दिन महाराष्ट्र में मेरी सरकार आई, सड़कों पर नमाज अदा करना बंद हो जाएगा. धर्म किसी भी विकास के रास्ते नहीं आना चाहिए. अगर हिंदू रिवाज भी विकास के आड़े आते हैं, हम उनकी भी जांच करेंगे. मस्जिदों से लाउडस्पीकर भी हटाए जाएंगे."
बता दें कि अप्रैल 2022 की शुरुआत में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के मामले में राज ठाकरे ने तीखी बयानबाजी शुरू की थी. कहा था कि महाराष्ट्र में 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा लिए जाएं. वरना उसके बाद ऐसी धार्मिक जगहों के बाहर तेज आवाज़ में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.
इंडिया टुडे में छपी एक खबर के मुताबिक़ बीते रविवार 1 मई को एक मीटिंग के दौरान भी राज ठाकरे ने लोगों से यही कहा. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके में आने वाले औरंगाबाद जिले में ये मीटिंग हुई थी. भाषण के दौरान राज ठाकरे बोले कि अगर लाउडस्पीकर वाली हमारी रिक्वेस्ट को नहीं समझा गया तो मुस्लिम समुदाय 'महाराष्ट्र की ताकत' देखेगा.
ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा,
'मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की 3 मई तक की डेडलाइन के बाद जो कुछ भी होता है उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं होऊंगा.'
इसके बाद मंगलवार को भड़काऊ भाषण के लिए पुलिस ने राज ठाकरे सहित रैली आयोजित करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ़ IPC की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. जिसमें दंगा भड़काने के इरादे से उकसाने की धारा 153 भी शामिल है.
इस शिकायत के बाद मंगलवार रात को राज ठाकरे ने ट्विटर पर एक लेटर पोस्ट किया. कैप्शन में लिखा- 'सभी को आह्वान.' और संबोधन में लिखा है- 'सभी देशवासियों और हिंदू भाइयों.' राज ठाकरे ने पत्र के अंदर लाउडस्पीकर को धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक समस्या बताया गया है. इससे होने वाले शोर की व्याख्या की गई है. ये भी लिखा है कि देश में कुछ मुसलमान भी हैं जिन्हें लाउडस्पीकर से दिक्कत है लेकिन वे कट्टरवादी धर्मगुरुओं और मौलानाओं के सामने बोल नहीं पाते. साथ ही इस पत्र में हिंदुओं से अपील भी की गई है कि 4 मई से जहां भी लाउडस्पीकर पर अजान हो रही हो वहां लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा लगाएं.
और इसी घटनाक्रम में राज ठाकरे ने मैसेज शेयर किया है बाल ठाकरे का.
तारीख: मुगल नहीं हरा पाए और राजा छत्रसाल ने आखिर बुंदेलखंड आजाद करवा लिया